वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय को सीबीआई ने जिस एयर पोर्ट एंट्री पास के लिए घर पर रेड डाला और अरेस्ट किया उसमें उपेन्द्र राय को सीवीसी, क़ानून मंत्रालय और नागरिक मंत्रालय से क्लीन चिट मिल चुकी है। इसके बाद पटियाला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने CBI की चार्जशीट वापस कर दी है।
इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने ज़मानत देते हुए कहा कि पास बनाने में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं हुयी है। इससे पूर्व उपेन्द्र राय को सीबीआई के दूसरे एफ़आईआर में भी हाई कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी। फ़िलहाल उपेन्द्र राय सीबीआई के दोनों केस से बाहर हो चुके हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ अन्य जो शेष केस हैं, उससे भी वे जल्द बाहर आ जाएंगे।