Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

सहारा मीडिया के चीफ उपेन्द्र राय को दिया गया महाकवि गोपाल दास नीरज के नाम से शुरू हुआ प्रथम पुरस्कार

नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के तत्वावधान में महाकवि स्वर्गीय गोपाल दास नीरज की पुण्यतिथि पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के लॉन में किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ सहारा इंडिया मीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने किया जिसमें देश के जाने माने कवियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उपेन्द्र राय ने अपने संबोधन में नीरज जी के साथ बिताए पलों का संस्मरण साझा किया। उन्होंने कार्यक्रम में नीरज की कविताओं का पाठ भी किया जो उन्हें बचपन से कंठस्थ हैं। इस मौके पर नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष और नीरज के पुत्र अरस्तू प्रभाकर और पदमश्री सुरेन्द्र शर्मा की तरफ से उपेन्द्र राय को प्रथम नीरज पुरस्कार के तहत 51 हज़ार की राशि देकर सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार उनको साहित्य को पत्रकारिता में बढ़ावा देने और उनके लोकप्रिय कार्यक्रम ‘हस्तक्षेप’ के लिए दिया गया।

आयोजकों के अनुसार ‘हस्तक्षेप’ कार्यक्रम के माध्यम से उपेन्द्र राय ने समाज के हर वर्ग की आवाज सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। इस मौके पर उपेंद्र राय ने घोषणा की कि आगे से यह पुरस्कार वो खुद हर साल नीरज के सम्मान में चयनित रचनाकारों एवं साहित्यकर्मियों को देंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

देखें पूरे आयोजन का वीडियो- https://youtu.be/jvT_Z3pzSMI

महाकवि गोपाल दास नीरज की काव्य संवेदना के बारे में अपने विचार साझा करते हुए उपेन्द्र राय ने कहा कि हिन्दी भाषा में जब भी कवियों और उनकी काव्य रचना के बारे में बात होती है तो सबसे पहले उन्हें दो खानों में बांटने की कोशिश होती है। पहली कैटेगरी होती है साहित्य रचने वाले कवि और दूसरी कैटेगरी होती है मंच पर लोकप्रियता हासिल करने वाले कवि। जाहिर है साहित्य की कैटेगरी में आने वाले कवियों को ही गंभीर रचनाकार माना जाता रहा है जबकि मंचीय कवि मात्र मनोरंजन के उपकरण ही समझे जाते रहे हैं। लेकिन इन दोनों खेमों के बीच कुछ कवि ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने आलोचकों की बनाई सीमाओं और दायरों का लगातार अतिक्रमण किया। हरिवंश राय बच्चन, शिवमंगल सिंह सुमन और रामधारी सिंह दिनकर जैसे कवियों ने न सिर्फ गंभीर साहित्य रचा बल्कि कवि सम्मेलनों के मंच पर भी लोकप्रिय रहे। इन्ही में एक महत्वपूर्ण नाम और जुड़ता है और वो नाम है महाकवि गोपालदास नीरज का। नीरज को नैराश्य भाव का कवि बताने वाले आलोचकों का प्रत्युत्तर देते हुए उपेन्द्र राय ने नीरज की इन पंक्तियों को उद्धृत किया:

Advertisement. Scroll to continue reading.

छिप-छिप अश्रु बहाने वालो !

मोती व्यर्थ बहाने वालो !

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है।

गोपाल दास नीरज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कवि डॉ. प्रवीण शुक्ल अपनी इस कविता का पाठ किया:

Advertisement. Scroll to continue reading.

स्वर तो मौन हुआ है बेशक

पर धुन अब भी गूँज रही है

Advertisement. Scroll to continue reading.

गीत भवन में काव्य-कामिनी

अपना प्रियतम ढूँढ़ रही है

Advertisement. Scroll to continue reading.

वो लगते थे बड़े अलग से

कहते थे वो सारे जग से

Advertisement. Scroll to continue reading.

बूँद-बूँद रस के झरने से पूरा घड़ा भरा करता है

कुछ साँसों के रुक जाने से नीरज नहीं मरा करता है

Advertisement. Scroll to continue reading.

मशहूर शायर एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने नीरज की काव्य रचना के मर्म को रेखांकित करते हुए ये नज्म पढ़ी:

हम कब कहाँ किसी के असर में रहे

Advertisement. Scroll to continue reading.

हम तो चुभते सभी की नज़र में रहे

हम के तूफ़ाँ पे कोई क़सीदा लिखें

Advertisement. Scroll to continue reading.

उससे बेहतर है कश्ती भँवर में रहे

कार्यक्रम के समापन संबोधन में लोकप्रिय कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा ने महाकवि नीरज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हिंदी कवि सम्मेलनों के तीन आधार स्तंभ हैं काका हाथरसी, बालकवि बैरागी और महाकवि नीरज। ये तीनों बुनियाद के पत्थर साबित हुए। मगर नीरज इस साहित्य के ताजमहल के बुनियादी पत्थर के साथ साथ इसके गुबंद भी साबित हुए। नीरज से पहले कोई नीरज नहीं था, नीरज के बाद कोई नीरज नहीं हुआ।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement