सहारा मीडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय पिछले दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले. इस दौरान उपेंद्र राय ने राष्ट्रपति को अपनी दो किताबें भेंट की. एक का नाम ‘हस्तक्षेप’ है और दूसरे का नाम ‘नजरिया’.
ज्ञात हो कि उपेंद्र राय सहारा समूह के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं. कम उम्र में वे सहारा ग्रुप से जुड़े और फिर कई मीडिया हाउसों की यात्रा करते हुए सहारा मीडिया के सर्वेसर्वा बन गए.
इस बीच उन्हें सरकारी और प्रशासनिक मशीनरी ने निहित स्वार्थों के चलते निशाना बनाकर उत्पीड़ित करने की पुरजोर कोशिश की ताकि कद पद आवाज दब जाए. लेकिन समय के साथ उपेंद्र राय ने ये साबित किया कि सांच को आंच नहीं.
कोर्ट ने उन पर लगे आरोपों को झूठा पाया. सहारा ग्रुप ने उन्हें पहले से ज्यादा ताकत और इज्जत बख्शी. देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों ने उपेंद्र राय का पहले से ज्यादा उदात्त भाव से स्वागत किया.
यूपी के गाजीपुर जिले के निवासी उपेंद्र राय टीवी और प्रिंट दोनों माध्यमों में एक समान दखल रखते हैं और प्रबंधन संबंधी ढेरों जिम्मेदारियों के बावजूद वे दोनों मीडिया माध्यमों के लिए वक्त निकालते हैं, अपने शो करते हैं, अपने स्तंभ लिखते हैं.
राष्ट्रपति से मुलाकात की कुछ अन्य तस्वीरें देखें-