डा. धनसिंह रावत ने किया विमोचन
हल्द्वानी। जनसरोकारों को समर्पित उत्तराखंड का साप्ताहिक समाचार पत्र ‘उत्तराखंड वाणी संकलन’ का हल्द्वानी से प्रकाशन शुरू हो गया है। प्रदेश के उच्चशिक्षा, सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत व अन्य अतिथियों ने समाचार पत्र का विमोचन किया।
कार्यक्रम में मंत्री डा. रावत ने कहा कि आज के समय में अखबार निकालना चुनौती पूर्ण कार्य है। ऐसे में यह कार्य करना बहुत ही सराहनीय प्रयास है। वह इसके लिए हर संभव सहायता करेंगे। कार्यक्रम में संपादक राजेन्द्र सिंह क्वीरा ने कहा कि समाचार पत्र शिक्षा, सहकारिता, कृषि के साथ-साथ उत्ताखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने में विशेष प्रयास करेगा।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित मंडी परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री गजराज सिंह बिष्ट, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री दानसिंह रावत, जिला सहकारी बैंक हल्द्वानी के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह नेगी, पिथौरागढ़ के श्री हयात सिंह महरा, युवा उद्योगपति श्री अभिषेक अग्रवाल, शहर के प्रमुख व्यवसायी श्री विरेन्दरसिंह चड्ढ़ा, ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी श्री आनन्दसिंह दरम्वाल, मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुमित ह्दयेश, दुग्ध संघ लालकुआं के अध्यक्ष श्री मुकेश बोरा, उच्चशिक्षा निदेशक डा. बीसी मेलकानी के अलावा अखबार के सलाहकार संपादक प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, उप संपादक विनीता तिवारी, सहकारिता के नेता एडवोकेट पंकज सुयाल, श्री शिवबहादुर सिंह, श्री चन्दन सिंह नेगी, श्री दान सिंह तड़ागी, श्री सीपी जोशी, समाजसेवी श्री राजेन्द्र नंगी “अंकल” श्री मोहन बोरा, ऑल इंडिया रेडियो रामपुर से आये श्री सुरेन्द्र राजेश्वरी, प्रगतिशील किसान श्री नरेन्द्र सिंह महरा, वरिष्ठ पत्रकार श्री रविशंकर शर्मा, श्री चन्द्रशेखर जोशी, श्री कविन्द्र जोशी व कैप्टन भगवत सिंह टाकुली, श्री यशवन्त सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों ने अपना अमूल्य समय दिया। कार्क्रमम का सफल संचालन डा. राजेन्द्र कैड़ा द्वारा किया गया।
One comment on “हल्द्वानी से वीकली अखबार ‘उत्तराखंड वाणी संकलन’ का प्रकाशन शुरू”
Respacted sir,
I really proud of you & Bhadas 4 media, I hope you will always flesh true n truth news. I really happy with connected with bhadas 4 media..
बहुत-बहुत आभार.