Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

वैभव कृष्ण जब दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर की कलम न रोक पाए तो फर्जी मुकदमे लिखा दिए थे!

Pradumn Kaushik : इन्हीं अफसर साहेब ने दैनिक जागरण के तेज तर्रार और ईमानदार पत्रकार गौरव दीक्षित पर भी फर्जी मुकदमे लगाए थे। गौरव दीक्षित का सिर्फ इतना कसूर था कि उन्होंने क्राइम कंट्रोल नहीं होने पर तत्कालीन एसएसपी गुलाब सिंह के खिलाफ खबरें चलाई थी। तब ये साहेब बुलन्दशहर के सीओ सिटी थे।

वैसे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं यह साहेब … लेकिन इन्हें दो बार तब जाना, जब इनका वास्ता बुलन्दशहर से पड़ा …. कोई शक नहीं कि ये बेहद ईमानदार अधिकारी हैं, लेकिन इनका घमंड और इनकी तानाशाही इनकी इसी खूबसूरती को नेस्तनाबूद करती है …

वैभव कृष्ण

पहला किस्सा 2012 का है … दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर गौरव दीक्षित फर्जी पत्रकारों के लिए सुनामी साबित हो रहे थे या यूं कहें कि वो पत्रकार बुलन्दशहर की पत्रकारिता से गंदगी साफ करने की बेहतर कोशिश कर रहा था। पत्रकार गौरव दीक्षित की लेखनी क्राइम कंट्रोल करने में फेल पुलिस को भी चुभ रही थी। यह साहेब उस समय बुलन्दशहर के सीओ सिटी हुआ करते थे।

गौरव की कलम को जब यह साहेब नहीं रोक सके, तो उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए गए। उन्हें मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ा। चूंकि फर्जी पत्रकारों का कॉकस बहुत मजबूत था और वह भी गौरव की कलम की सुनामी में बहने लगे थे। इसके कारण उन्हें गौरव के खिलाफ लिखवाए गए मुकदमों से जैसे बहते हुए को तिनके का सहारा मिल गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुलिसिया तानाशाही में आखिरकार गौरव दीक्षित इस लड़ाई में अकेले पड़ गए और उन्हें मजबूरन शहर छोड़ना पड़ा।

दूसरा किस्सा है 2016 का …. तब ये साहेब एसएसपी बुलन्दशहर बनकर आये। एनएच-91 पर माँ-बेटी से गैंगरेप की घटना तो आपके जेहन में होगी ही। घटना के वक्त ये साहेब बुलन्दशहर के ही कप्तान थे। एनएच-91 पर गैंगरेप की घटना के बाद सूचना पाते ही ये साहेब तत्काल मौके पर पहुंच गए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

साहेब इस घटना को इतने हल्के में लेने लगे कि इन्होंने पूरी घटना की भनक मीडिया को लगे बिना सुबह भौर के समय ही करीब पांच बजे आनन फानन में माँ-बेटी का मेडिकल कराकर उन्हें उनके गंतव्य शाहजहांपुर की तरफ रवाना भी कर दिया। इस वीभत्स कांड की जानकारी मीडिया को करीब 10 बजे महिला अस्पताल से लगी।

इसके बाद जो हुआ, वो तो देश के सामने ही है। पुलिस ने मीडिया के दबाव में निर्दोष लोगों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। जब सीबीआई जांच हुई तो आरोपी कोई और निकले, जिसके बाद पुलिस की भारी फजीहत भी हुई। मामले में ये साहेब अपनी पूरी टीम के साथ सस्पेंड भी हुए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नोएडा के पत्रकारों का दमन हो या मेरठ के टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के पत्रकार को दफ्तर से उठवाना हो … ये कारनामे भी साहेब की मानसिकता को दर्शाते हैं।

साहेब, ये लोकतांत्रिक देश है और यंहा सभी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार संविधान ने दिया है। तानाशाही से न देश कभी चला है और न ही चलेगा ….

Advertisement. Scroll to continue reading.

Gaurav Dixit : वैभव कृष्ण एक बार और निलंबित होते. जब वह सीओ सिटी बुलंदशहर थे, दुष्कर्म की पीड़िता को इनकी ही अभिरक्षा में कोतवाली लाया गया था. उन्होंने उसे लॉकअप में बैठा दिया. दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना का संज्ञान लिया था. यह तो तत्कालीन एसएसपी गुलाब सिंह की मेहरबानी थी की उन्होंने इन्हें सुप्रीम कोर्ट के कोप से बचा लिया. वरना यह तभी सस्पेंड हो गए होते. वहीं से उन्हें लगने लगा कि पूरे तंत्र को अपने प्रभाव से चलाया जा सकता है.

नोएडा में जब इनका सेक्स वीडियो सामने आया था तो लोग इसे गलत मान रहे थे. मैंने पहले ही दिन कह दिया था कि यह वीडियो सही है क्योंकि बुलंदशहर में भी इनके ऐसे किस्से कम न थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार प्रद्युम्न कौशिक और गौरव दीक्षित की एफबी वॉल से.

इन्हें भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

बहुत बेआबरू हो कर नोएडा से वैभव कृष्ण निकले!

यूपी के पांच आईपीएस अफसरों का करियर इस एसआईटी के हाथ!

Click to comment

0 Comments

  1. ambrish

    January 14, 2020 at 11:29 am

    क्या इन चोरों से किसी ने पूछा कि इस मामूली सी तनख्वाह में ये महँगा मोबाइल , चार पहिया गाडी कैसे बरत लेते हो ! जिले के कप्तान / पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सेल्फी खींचा कर दलाली करने वाले जब ईमानदारी का दम्भ भरते है तो ईमानदारी का अपमान तो होता ही है साथ ही उसकी परिभाषा का सुविधाकरण होता है

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement