Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

मौजूदा सरकार के इशारे पर वीडियोकॉन D2h ने एनडीटीवी का बॉयकाट कर दिया!

Girish Malviya : मौजूदा सरकार अपनी आलोचना करने वाले न्यूज़ चैनल NDTV के खिलाफ इतने घटिया हथकंडे अपनाएगी ऐसा कभी सोचा नही जा सकता था. आज सुबह वीडियोकॉन D2h पर अचानक NDTV न्यूज़ का चैनल न. 305 बन्द हो गया. स्क्रीन पर लिखा आ रहा था कि हम आपको यह चैनल नहीं दिखा सकते. अब यह आपके सब्सक्रिप्शन का हिस्सा नहीं है.

पहली बार इसे पढ़ा तो ऐसा लगा कि कोई टेंपरेरी फाल्ट हुआ होगा, शाम तक ठीक हो जाएगा. शाम तक कुछ मित्रों ने फेसबुक पर लिखा कि उन्हें भी वीडियोकॉन D2h पर NDTV नहीं दिख रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब माथा कुछ ठनका कि यह तो सभी सब्सक्राइबर के साथ किया गया है. तुरन्त इस मामले को अधिक तफसील से जानने के लिए वीडियोकॉन कस्टमर केअर पर फोन लगाया. 5 मिनट तक उनके प्री-रिकॉर्डेड मेसेज सुनने के बाद और इस उस नम्बर को दबाते रहने के बाद फोन कनेक्ट हुआ उनके आदमी से.

हमने आदरपूर्वक शब्दों में कहा कि भाई साहब हमसे क्या भूल हुई जो हमे NDTV बन्द मिली. उन्होंने कड़क शब्दों में उत्तर दिया कि हमने NDTV की सर्विस बन्द कर दी है क्योंकि उन्होंने हमारे ब्रॉडकास्टर से समझौता नहीं किया. अब अगली कड़क आवाज हमारी थी. हमने कहा कि तुमने कोई पूर्व सूचना हमें दी थी कि हम इस चैनल की सर्विस बन्द कर रहे हैं और इसका कारण फला फला है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

वह बोला कि नहीं सर, ऐसी तो हमने कोई सूचना नहीं दी. आप कह रहे हैं तो हम आपकी सर्विसेज तुरंत चालू कर देते हैं. इस बात से हमारा माथा दुबारा जोर से ठनक गया. हमने कहा कि तुम तो कह रहे थे कि समझौता नहीं होने के कारण तुम हमारी सर्विस बन्द कर रहे हो.

यह बात सुनते ही वह आंय बांय सांय बात करने लगा. कहने लगा कि सर मैं तुरन्त आपकी सर्विस शुरू कर देता हूँ. मैने कहा कि सर्विस आप बाद में चालू कराना, आप मेरी बात आपके सीनियर अधिकारी से करवाइये. तकरीबन आधे घण्टा इंतजार कराने के बाद उसने मेरी बात यश कुमार नामक सुपरवाइजर से करवाई.

Advertisement. Scroll to continue reading.

यश कुमार ने भी वही बात की जो पहले वाले बन्दे ने की थी. यह पूछने पर कि ऐसी कोई सूचना हमें दी नहीं गयी थी और अचानक से कोई चैनल बन्द कर दिया जाना समझ के बाहर है. उनका कहना था कि हमने सभी सब्सक्राइबर के साथ यही किया है. हमने उन्हें कहा कि यह तो साफ साफ सेवा में कमी का मामला बनता है क्योंकि मुझसे आपने पूरे पैकेज का भुगतान आपने एडवांस में ले लिया है और यदि NDTV वालों का ब्रॉडकास्टर के साथ कोई समझौता रद्द हुआ है तो कोई सूचना क्या आपने अखबार में छपवाई है या सब्सक्राइबर को sms द्वारा सूचित किया है.  NDTV के साथ ही आपका करार क्यों टूटता है. आज तक वालों से क्यों नहीं टूटता. यदि ऐसा हुआ भी है तो आप किस आधार पर NDTV वापस चालू कर रहे हैं.

इन बातों का उनके पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने चुपचाप NDTV चैनल चालू कर दिया. यदि आप भी वीडियोकॉन D2h के कस्टमर हैं तो तुरंत कस्टमर केयर 91156 91156 पर फोन लगाएं और NDTV तुरन्त चालू करवाएं. उन्हें ऐसी घटिया हरकत करने पर दो बातें जरूर सुनाएं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सोशल मीडिया के चर्चित लेखक गिरीश मालवीय की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
11 Comments

11 Comments

  1. उमेश राय

    September 30, 2018 at 3:41 pm

    मैने इनको कॉल किया था तो उनका जबाब था कि हमने NDTV को आने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, जब मैंने कहा कि आपने पूर्व सूचना क्यो नही दी तो वो कहे कि आप la carte ,में एक्टिवेट कर सकते है, 15 रुपये महीने लगेंगे। हिंदी और इंग्लिश के लिए अलग अलग। शायद आपका भी ऐसे ही एक्टिवेट किया हो।

  2. Prabhakar

    October 1, 2018 at 4:39 am

    I have faced similar experience with sudden switching off NDTV……THESE cheap tactics will not work for long… it’s for sure… present powers have lost the Plot and are in Diminishing Phase….Pray to Almighty We get rid of them at the Earliest

  3. abhinav

    October 1, 2018 at 6:17 am

    Actually Videocon d2h is rubbish service provider. I think govt has no role in it. Last month few other channels were blocked including cartoon Network mentioning the exact reason. I just want to ask u where were your glorious thoughts at that time. Leave it. I don’t want to make everything political. And urge same.

  4. Aneesh Mishra

    October 1, 2018 at 6:46 am

    फीफा वर्ल्ड कप के समय, फुटबॉल हटा कर क्रिकेट दिखाने लगे थे, वो भी मोदी की चाल थी ???
    चूति**** की बातें कम करो, तुम लोगों का तो ये हाल है कि घर के सामने गाय गोबर कर दे तो कहोगे की भगवा आतंकवाद फैल रहा है ।
    वैसे जानकारी के लिए बता दूं, videocon का मालिक अपने नुकसान के लिए demonetisation को दोषी ठहरा रहा है, ऐसे में उनका सत्ता रूढ़ दल का साथ देना उतना ही बेतुका लग रहा है जितना तम्हारी घटिया पत्रकारिता ।

  5. Naveen

    October 1, 2018 at 12:12 pm

    Dear NDTV is now paid . You can check this on ndtv website itself. Also it’s was informed well before the time. Have seen the ad in TOI that NDTV will be paid wef 15th September 2018.

    Now check your subscription whether it’s charged to you or not?

  6. सुदीप

    December 22, 2019 at 11:27 pm

    मैंने एन डी टी वी सब्सक्राइब नजी किया है फिर भी आ रहा है ऐसे घटिया चेनल को कैसे हटाया जाए मुझे जरूर बताएं मैन अपने चैनललिस्ट से इसे हटाया है बहुत बार लेकिन ये गबैय्या चेनेलहै की उनसुब्स्क्रिबे ही नही हो रहा है मुझे जरूर ब्याये की सर दर्द को कैसे दूर करे

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement