एक बड़ी गासिप नोएडा फिल्म सिटी में तैर रही है. अभी सेक्टर 63 में बैठ रहे विनोद कापड़ी जल्द ही फिल्म सिटी में बैठे नजर आ सकते हैं. चर्चा के मुताबिक विनोद कापड़ी जल्द ही न्यूज24 चैनल ज्वाइन करेंगे जिसका आफिस फिल्म सिटी में है. विनोद कापड़ी नोएडा सेक्टर 63 स्थित न्यूज एक्सप्रेस में फिलहाल एडिटर इन चीफ के रूप में कार्यरत हैं. न्यूज24 से जुड़े लोगों का कहना है कि अजीत अंजुम के जाने के बाद विनोद कापड़ी का आना तय माना जा रहा है.
विनोद कापड़ी अपने साथ बाद में अपनी टीम के लोगों को भी ले आएंगे. हालांकि फिलहाल इस खबर की पुष्टि न्यूज एक्सप्रेस से जुड़े लोग नहीं कर रहे हैं. न्यूज एक्सप्रेस से इस्तीफा दे चुके नवीन कुमार और आईबीएन7 से इस्तीफा दे चुके संदीप चौधरी के भी न्यूज24 में जाने की चर्चाएं हैं. ये लोग विनोद कापड़ी की नई टीम के हिस्से होंगे.
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “न्यूज एक्सप्रेस से विनोद कापड़ी देंगे इस्तीफा, न्यूज24 जाएंगे!”
ज्यामिति का एक सवाल –
सिद्ध कीजिए कि विनोद कापड़ी के न्यूज24 में आने पर न्यूज24 के त्रिभुज की 2 भुजाएं बराबर और 1 भुजा के शीर्ष पर बल होगा, कोण किसी भी दिशा में जाएंगे.. 360 डिग्री तक अक्ष घूम जाएगा?
हल-
माना कि – विनोद कापड़ी आ गया न्यूज24 में..
सब तैयार –
कभी इंडिया टीवी में ‘पतुरिया’ नचवा के टीआरपी दिलाने वाली ‘नौटंकी टीम’ अब न्यूज 24 में सजेगी.. – ढाक के तीन पात
मदारी होंगा – ‘विनोद कापड़ी’…(माइन स-प्लस पुराने जैसा)
बाकी वर्कर होंगे ‘जमूरे’.. (हमेशा माइनस)
(तिलस्म-रूम (यानी कथित-न्यूज रूम) में कैसा होगा संवाद)
कापड़ी – जमूरे.. चिता की आग टेढ़ी क्यों पड़ी..?
आउटपुट हेड – विनोद जी पता नहीं..!
कापड़ी- अबे, भूतनी के…’टेढ़ी पड़ी’ क्योंकी आ गया है
‘का-पड़ी’.. चिता की आग दिलाएगी टीआरपी..
आउटपुट हेड – विनोद जी लेकिन ये न्यूज़..
कापड़ी- तेरी न्यूज की मां की…(??)
आउटपुट हेड – फिर सर प्राइम टाइम में क्या दिखाया जाए…
कापड़ी- अबे देख – ‘नींबूं-मिर्च’ का कमाल..3 दिन तक रहेगा संस्पेंस का मायाजाल.. चौथे दिन चैनल का ‘चौथा’ होगा..
तो टीआपी विस्फोट होगा..
(परिणाम)
अनुराधा खुश+रवीना खुश+रंगा भी खुश..(-)
…और चैनल को बच्चे से बड़ा करने वाला अजीत अंजुम??
= न्यूज24 का सामूहिक बलात्कार देख फोड़ेगा माथा..
तो भाइयों..
अब आगे-आगे देखिए विनोद कापड़ी की ‘मस्तराम-गाथा’ – जिसे सुनाएगा न्यूज 24 का हर वर्कर अभागा…
इति सिद्धम (कार्य दुर्गम)