Categories: सुख-दुख

वायरल आडियो में मेरी आवाज नहीं है : राजीव शर्मा

Share
Share the news

विषय- शाहजहांपुर के पीटीआई पत्रकार की वायरल ऑडियो के संबंध में पक्ष

सेवा में
संपादक
भड़ास4मीडिया
महोदय

आपकी वेबसाइट भड़ास4मडिया पर शाहजहांपुर के पीटीआई के पत्रकार की ऑडियो वायरल जो खबर लगाई गई है उसके संबंध में बताना है कि जो ऑडियो हमारी बताकर वायरल की गई है वह ना तो हमारी आवाज है और ना ही मैंने ऐसा कहा है।

मैं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष हूं। हमारा यह संगठन शाहजहांपुर जिले में काफी मजबूत है जिसको लेकर कुछ लोगों ने हमारे संगठन में जुड़े पत्रकारों को अपने संगठन में शामिल करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर काफी प्रयास किया परंतु वह इसमें सफल नहीं हो पाए। फिर एक षड्यंत्र के तहत फर्जी वीडियो बनाकर हमारे नाम से वायरल कर रहे हैं ताकि हमारी छवि ब्राह्मण पत्रकारों में खराब हो और वह ब्राह्मण पत्रकारों को अपने संगठन में जोड़ सकें।

हालांकि इस पूरे प्रकरण में जिले के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है तथा जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर हमारा नाम लेकर फर्जी रिकॉर्डिंग वायरल की है जिसमें हमारी मानहानि हुई है उनके विरुद्ध हमारे द्वारा वैधानिक कार्यवाही न्यायालय से भी की जा रही है।

जिस महाशय ने यह खबर आपको भेजी है उनकी स्थिति क्या है, यह शहर के सभी पत्रकार तथा अधिकारी जानते हैं। चाहे तो जिले के किसी भी अधिकारी को फोन कर कर हमारी बात की पुष्टि भी कर सकते हैं।

आदरणीय यशवंत जी आपसे कहना चाहता हूं कि स्वस्थ पत्रकारिता के लिए खबर पोस्ट करने से पूर्व आपको हमारा पक्ष भी ले लेना चाहिए था।

आपसे निवेदन है कि कृपया इसे भी अपने सम्मानित वेबसाइट पर प्रकाशित करने का कष्ट करें।

राजीव शर्मा
शाहजहांपुर

Latest 100 भड़ास