नई दिल्ली : अल्पावधि में अपनी खास पहचान बना चु्की ऑनलाईन हिंदी समाचार सेवा ‘विजन न्यूज ऑफ इंडिया’ यानि वीएनआई अब बहुत जल्द नये कलेवर मे पाठकों के सम्मुख आ रही है. गहन, गूढ विषयों को, विशेष तौर पर अंतर्राष्ट्रीय विषयों को, सरल शैली में अपने पाठको के सम्मुख पेश किये जाने को ले कर समाचार सेवा अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. इसके एक्सक्लूसिव समाचार अनेक राष्ट्रीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, संवाद समिति व प्रतिष्ठित प्लेट्फॉर्म की सुर्खियां रहे हैं.
पाठकों से मिले प्रोत्साहन को देखते हुए अब इस समाचार सेवा को नये कलेवर, विस्तृत रूप में लाये जाने की तैयारियां चल रही हैं. इसका संचालन वरिष्ठ पत्रकार व भारत की अग्रणी हिंदी संवाद समिति यूनीवार्ता की पूर्व चीफ ऑफ ब्यूरो शोभना जैन कर रही हैं. पत्रकारिता में प्रतिष्ठित नाम सुश्री जैन की कलम अन्य विषयों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर हिंदी मे मौलिक लेखन के लिये खास तौर पर जानी जाती है. वे भारतीय महिला पत्रकारों की अग्रणी संस्था इंडियन वुमेन कोर की सक्रिय सदस्य रही हैं तथा दो बार इस की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
समाचार सेवा की प्रधान संपादक सुश्री जैन ने कहा “वीएनआई समाचार सेवा चहकते लोकतंत्र का न्यूज़ पोर्टल है. खबरों की दुनिया में यह हमारा एक छोटा सा कदम है, खबरें जो एक्सक्लूसिव हैं, खबरे जो सुर्खियां हैं..खबरें जो सुर्खियाँ बनने से छूट गईं.. ऐसी तमाम खबरें समेट कर समाचार सेवा पाठकों के लिये लाती है.”
अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर विशेष ध्यान दिये जाने की बाबत सुश्री जैन ने कहा कि भारत आज दुनिया की एक मज़बूत और बड़ी लोकतान्त्रिक ताकत है और दुनिया के लिये एक बड़ी खबर.. यह नया भारत भी तेज़ी से बदलती इस पूरी दुनिया को ज़्यादा नज़दीकी से जानना चाहता है. यह समाचार सेवा ऐसी खबरों को पाठकों तक पहुंचाने, खबरों और आम आदमी के बीच के फासले को पाटने की एक कोशिश है। उन्होंने कहा कि वी एन आई का प्रयास है कि निष्पक्ष पत्रकारिता हो, गंभीर गूढ विषयों को भी इस तरह से सरल शैली में पेश किया जाये जिससे हिंदी का आम पाठक भी उसे दिलचस्पी से पढे, एक क्लिक के जरिये वह देश, दुनिया की नब्ज पहचाने. समाचार सेवा को मिले प्रोत्साहन,पाठको मे ऐसी खबरो के प्रति बढते रूझान, प्रोत्साहन के मद्देनजर अब वी एन आई एक नये स्वरूप मे लाया जा रहा है.
तेजी से अपनी खास पहचान बना रही ऑनलाईन हिंदी समाचार सेवा ‘विजन न्यूज ऑफ इंडिया’ को जरूरत है प्रतिभाशाली युवा पत्रकारों की. कुल दो पद हैं. जरूरी योग्यता है- पत्रकारिता की स्नातक डिग्री, हिंदी अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान, चुटीली और रोचक लेखन शैली, फ्रेशर से ले कर 2-3 साल तक का अनुभव, सोशल मीडिया की जानकारी, अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर विशेष जानकारी रखने वालो को वरीयता.
अपने एक लेख की प्रति सहित अपना सीवी इस मेल आईडी पर भेजें : shobhnajain21@gmail.com
Comments on “‘विजन न्यूज ऑफ इंडिया’ को दिल्ली में प्रतिभाशाली पत्रकारों की जरूरत”
dear sir
my self dwarka shukla from indore mp i have done b.com completed and imcurrently working choutha sansar as a sub editor
thank you
dwarka shukla
9691965500
नमस्कार
मैं इस टीम से जुड़ना चाहता हू ! पिछले पॉच साल से पत्रकारिता में हू ! कुशीनगर (उ०प्र०) से काम करने का इच्छुक हू !