Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

GATE 2018 काउंसलिंग अप्रैल 3 से शुरू, जानिये कैसे लें एडमिशन IITs, NITs में

GATE 2018 की सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग (CCMT) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से शुरू कर दी गयी है। CCMT सभी NITs (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) और कई अन्य केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों के लिए एक ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया है। इन संस्थानों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, NIFFT रांची, IIITDM कांचिपुरम, IIIT इलाहाबाद, IIITM ग्वालियर, SLIET लोंगोवाल, PDPM IITDM जबलपुर, SPA विजयवाड़ा, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और IIEST शिबपुर शामिल हैं। यह काउंसलिंग पंजीकरण GATE के स्कोर के आधार पर आयोजित किया गया है। अभ्यर्थियों के पास एक मान्य GATE 2016/2017/2018 स्कोर कार्ड होना चाहिए।

GATE की एडमिशन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Advertisement. Scroll to continue reading.

गेट 2018 काउंसलिंग ऑनलाइन मोड के माध्यम से तीन राउंड में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार 3 अप्रैल से 8 मई के रात 12 बजे तक CCMT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी 8 मई तक ही करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए शुल्क 2200 रुपये है। वहीं अनुसूचित जाती/जनजाति और पीडब्लूडी वर्गों के लिए फी 1700 रुपये है। उम्मीदवारों 8 से 14 मई तक अपनी विकल्प को लॉक कर सकते हैं। विकल्प को भरने की आखिरी तारीख 14 मई है। अगर दो उम्मीदवारों का गेट स्कोर बराबर है तो साल 2016 के उम्मीदवारों को 2017-2018 के उम्मीदवारों के मुकाबले प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह 2018 के मुकाबले 2017 के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर स्कोर कार्ड बराबर है तो गेट के अंक को आधार बनाया जाएगा।

काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया एमटेक (MTech), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (March), मास्टर ऑफ प्लानिंग (MPlan) और मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) कार्यक्रम में दाखिला के लिए रखी गई है। इस वर्ष GATE के सफल छात्रो के लिए CCMT का आयोजन SVNIT सूरत कर रहा है। सामान्य और OBC उम्मीदवारों को 6.5 CGPA या 60 प्रतिशत अंक अपने क्वालीफाइंग परीक्षा में लाना अनिवार्य है। अनुसूचित जाती/जनजाति और पीडब्लूडी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 6.0 CGPA या 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

CCMT सीट आवंटन

Advertisement. Scroll to continue reading.

काउंसलिंग एंड सीट आवंटन के कुल तीन चरण होंगे। उम्मीदवार सीट स्वीकृति के लिए 20 हजार रु. का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या ई-चालान से कर सकते हैं।

पहला चरण 20 मई से 24 मई 2018 तक होगा। दूसरा चरण 29 मई से 1 जून 2018 तक जबकि तीसरा चरण 15 से 22 जून 2018 तक होगा। सीट पुष्टि के लिए अतिरिक्त 10 हजार रु. का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या ई-चालान से कर सकते हैं। यह भुगतान 15 से 22 जून के बीच में करना होगा। इसके उपरांत नेशनल स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा जिसके लिए शुल्क 42,200 रु. सामान्य और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए और 11,700 रु. अनुसूचित जाती/जनजाति और पीडब्लूडी वर्गों के लिए है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट एन इंजीनियरिंग) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है | इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को ग्राजुएशन के बाद एम. टेक एवं पीएच. डी पाठ्यक्रमो मे प्रवेश मिलता है | GATE का स्कोरकार्ड कई कंपनियों में नौकरी के लिए भी मान्य होता है। वहीं कई विदेशी यूनिवर्सिटीज भी GATE के आधार पर छात्रों को एडमिशन देती हैं। इस वर्ष GATE की परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी को IIT गुवाहाटी द्वारा आयोजित कराया गया था और परीक्षा के परिणाम 16 मार्च को घोषित किए गए थे।

स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई सामान्य काउन्सेलिंग नहीं है। GATE में भाग लेने वाले संस्थान GATE के परिणाम की घोषणा के बाद अपने अलग-अलग कटऑफ और काउन्सेलिंग की घोषणा करते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

NITs और IIITs में दाखिला CCMT द्वारा होती है, वहीं IITs COAP द्वारा दाखिला लेते हैं। IIT के प्रवेश प्रक्रियाओं में सम्मिलित होने के लिए सफल उम्मीदवारों को COAP के आधिकारिक वेबसाइट www.coap.iitm.ac.in. पे रजिस्टर करना होगा। इस वेबसाइट पर भाग लेने वाले सारे IITs अपने अपने प्रवेश प्रस्ताव देंगे। GATE के अंक और GATE के कट ऑफ के आधार पे प्रवेश मिलेगा। यहाँ भी 3 वर्ष के GATE स्कोर कार्ड मान्य है।

गेट स्कोर को स्वीकार करने वाले अन्य प्रमुख विश्वविद्यालय :

Advertisement. Scroll to continue reading.
  • आदि शंकर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  • भारती विद्यापीठ, पुणे
  • सीओईपी (इंजीनियरिंग कॉलेज, पुणे)
  • डीएआईआईसीटी (धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी)
  • DIAT पुणे
  • डीटीयू (दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय)
  • IISc बैंगलोर
  • आईआईटीएम-के (भारतीय प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान- केरल)
  • IGDTU
  • LNMIIT
  • NSIT
  • पीईसी (पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज)
  • आरजीआईपीटी (राजीव गांधी पेट्रोलियम और प्रौद्योगिकी संस्थान)
  • आरजीयूटीटी हैदराबाद
  • थापर विश्वविद्यालय
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय

विभिन्न विश्वविद्यालय अपनी योग्यता मानदंड और प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी करेंगे। प्रत्येक विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए के अलग-अलग आवेदन देने होंगे।

सौजन्य : collegedunia.com

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement