Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

मैंने नहीं, सीबीआई चीफ ने लिए हैं दो करोड़ रुपये : राकेश अस्थाना (स्पेशल डायरेक्टर, सीबीआई)

Sheetal P Singh : सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने रिश्वत का केस दर्ज होने पर कहा- चीफ ने खुद लिए हैं 2 करोड़। इस तरह से राकेश अस्थाना (स्पेशल डायरेक्टर सीबीआई) ने अपना पक्ष रखा। वे कैबिनेट सेक्रेट्री को पहले से अवगत कराते रहे हैं कि खुद सीबीआई चीफ एक अभियुक्त से पैसे लेकर उसका केस ढीला करवा दे रहे हैं।

आप देखें कि एक प्राइम इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी का इस सरकार में क्या हाल हो चुका है और दूसरीं प्राइम इकनोमिक ओफ्फेन्स की एजेंसी ED भी उसमें शामिल है। यहां तक कि CVC पर भी सवाल हैं। देश के एडमिनिस्ट्रेशन का ढांचा तहस नहस हो गया लगता है ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Devpriya Awasthi : वो पिंजरे में कैद पंछी वाली सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी तो याद होगी आपको। यह पंछी इन दिनों बहुत फड़फड़ा रहा है। इसके दो सबसे बडे़ अफसर – निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना खुलेआम एक-दूसरे पर रिश्वत लेने के आरोप लगा रहे हैं।

अस्थाना के खिलाफ तो बाकायदा मामला भी दर्ज कराया गया है और अस्थाना ने वर्मा पर दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। न खाऊंगा, न खाने दूंगा की खान-पान सेवा में चल रहे खुले खेल फरुखाबादी का अगला दौर यकीनन बहुत रोचक होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Samar Anarya : मोदी नियुक्त सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की आपत्ति के बावजूद मोदी नियुक्त सीबीआई स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया, माँस निर्यातक मोइन क़ुरैशी को बचाने के लिये 2 करोड़ घूस लेने के मामले में एफआईआर दर्ज की।

अस्थाना ख़ुद वर्मा पर भ्रष्ट होने का आरोप लगा के विजिलेंस कमीशन में शिकायत करते रहते हैं। इति सिद्धम कि मोदी बहुत ईमानदार तो हैये हैं, ग़ज़ब कुशल प्रशासक भी हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Manish Srivastava : सीबीआई में दौड़ रही दो करोड़ी घूसखोरी कांड की बुलेट ट्रेन के पीछे असली खिलाड़ी है कौन? सीबीआई बॉस-डिप्टी बॉस दोनों को खरीदने वाले कुरैशी के सम्बंध यूपी के कई अफसरों से है. यूपी की कई अहम जांचों को मटियामेट करने का सेहरा आईपीएस जावीद अहमद के सर भी है.

Satyendra PS : मोदी गिरोह में आंतरिक जंग…! अभी तो ये अधिकारी एक दूसरे को कह रहे हैं कि पैसा ये खाया, पैसा वो खाया। कुछ महीने में सीबीआई हेड से लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी तक सब मिलकर बोलने लगेंगे कि हम तो केवल वसूली एजेंट थे। सारा पैसा बॉस लोग को जा रहा था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह, देवप्रिय अवस्थी, समर अनार्या, मनीष श्रीवास्तव और सत्येंद्र पी सिंह की एफबी वॉल से.

इन्हें भी पढ़ें…

Advertisement. Scroll to continue reading.

CBI में तैनात मोदी के खास अफसर के खिलाफ दो करोड़ रुपये घूस लेने की एफआईआर, मीडिया ने साधी चुप्पी

xxx

देश में वाकई भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई चल रही है मितरों! देखें कुछ सीन

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

वर्मा को अस्थाना ने ठीक करने की कोशिश की, अस्थाना को वर्मा ने ठीक कर दिया… मोदी देखते रह गए!

xxx

सीबीआई रिश्वतकांड : छप्पन इंच के गुब्बारे में एक और छेद हो गया मितरों!

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. जैन लूणकरण छाजेड़

    October 22, 2018 at 9:01 am

    सैंया भरे कोतवाल फिर डर काहे का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement