उपेंद्र नाथ पांडेय-
आर्य कन्या इंटर कालेज अयोध्या (फैजाबाद) की अभूतपूर्व प्रिंसिपल डॉ. मीरा पाण्डेय को बधाई /मिठाई भला दें भी तो क्यों और कैसे…
अभी अभी मीरा दीदी के सेलेक्शन का नोटिफिकेशन देखा. 2011 में इंटरव्यू दिया था, तब मैं दैनिक जागरण इलाहाबाद का संपादक था और दीदी छत्तीसगढ़ में सरकारी इंटर कालेज की वायस प्रिंसिपल.
रेजल्ट आने तक हम दोनों ही रिटायर्ड. कमाल है सरकारी तंत्र. मुख्यमंत्री आते जाते रहे, व्यवस्था जस की तस.
जब वैकेंसी निकली उस समय मायावती यूपी की मुख्यमंत्री थीं, अखिलेश कार्यकाल बीता, योगी जी आए और वह भी पूरे पांच साल रेजल्ट बनवाने में लगे रहे..
हुजूर आते आते बहुत देर कर दी.
रेजल्ट आया तो योगी जी का कार्यकाल भी संपन्न.
पूरे ग्यारह साल बाद.