Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया को अरेस्ट कराना योगी सरकार की इमेच्योर हरकत!

Deepankar Patel : द वायर के पूर्व जर्नलिस्ट और स्वतंत्र पत्रकार Prashant Kanojia को UP पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके लखनऊ ले गई है. उनकी पत्नी का कहना है कि “सादी वर्दी में 3-4 पुलिस वाले आये और अरेस्ट वारंट तक नहीं दिखाया, बताया UP पुलिस से हैं और गिरफ्तार करके ले गये.”

उनकी गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो की वजह से हुई है. परसों से कानपुर की एक महिला का वीडियो वायरल है जो योगी आदित्यनाथ के लिए प्रेम पत्र लेकर लखनऊ गयी थी, प्रेम पत्र 100 रूपये के स्टॉम्प पेपर पर था. महिला कह रही थी कि “मुख्यमंत्री जी उससे वीडियो कॉन्फ्रैन्सिंग पर बातचीत करते थे, काफी प्रेम की भी बातें हुई हैं.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस महिला के वायरल वीडियो में समाचार प्लस, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, 24×7 न्यूज के माइक दिख रहे हैं. तो जाहिर तौर पर वीडियो इन्हीं किसी के रिपोर्टर/स्टिंगर से सोशल मीडिया तक पहुंचा है.

प्रशांत कन्नौजिया प्राइमरी रूप से वीडियो लीक करने वालें तो हैं नहीं. ना ही अकेले उसकी प्रोफाइल से ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. तो क्या प्राथमिकी सिर्फ कैप्शन पर है? क्योंकि वीडियो तो कई लोगों ने शेयर किया है इस तरह तो सब पर आरोप दर्ज होने चाहिए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रशांत ने ह्यूमरस लगने वाले कैप्शन के साथ वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया. कैप्शन में कुछ भी ऐसा नहीं लगता जो योगी आदित्यनाथ की छवि को गम्भीर रूप से नुकसान पहुंचाता हो.

इससे बहुत घटिया-घटिया बातें जिनमें हद दर्जे की गाली-गलौच की भाषा होती है लोग नेताओं के लिए इस्तेमाल करते रहें हैं.

प्रशान्त का कैप्शन पढ़कर कोई भी सामान्य बुद्धि का आदमी यही कहेगा ये मजाकिया लहजे में लिखा गया है.
कई लोग तो वीडियो देखकर भी यही कह रहे हैं कि ये महिला का पब्लिसिटी स्टंट लगता है. इस तरह के कमेंट प्रशांत की पोस्ट पर भी आये हैं और प्रशांत ने वीडियो को महिला का पब्लिसिटी स्टंट बताने वाले किसी भी कमेंट को डिलीट नहीं किया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब साल 2017 याद करिए जब योगी आदित्यनाथ को विन डीजल से कम्पेयर करने वाला मीम सोशल मीडिया पर डाला गया था तब भी इसी तरह की FIR हुई थी. फिर क्या हुआ?
मीम पर योगी से TV चैनलों के इन्टरव्यू तक में पूछा जाता था कि आपकी शक्ल तो विन डीजल से मिलती है. जवाब में योगी जी हंस देते थे..

कुछ इसी तरह की बातें राहुल गांधी के बारे में भी किसी महिला ने कही थी. उसका भी वीडियो आया था तब BJP की IT सेल ने कैसे-कैसे कैप्शन के साथ आपके वॉट्सएप तक वो वीडियो पहुंचाया था ये आपमें से कई लोगों को याद भी होगा. लेकिन वॉट्सऐप पर आये आपत्तिजनक कैप्शन्स के बावजूद लोगों ने सिरियसली से रिऐक्ट नहीं किया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये सब क्या बताता है…?? सोशल मीडिया को लेकर लोग मेच्योर हो चुके हैं, लेकिन शायद प्रशासन नहीं हुआ है. प्रशान्त कन्नौजिया की गिरफ्तारी की हम सब निंदा करते हैं…

युवा पत्रकार दीपांकर पटेल की एफबी वॉल से।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मूल खबर….

योगी की कथित प्रेमिका वाला वीडियो ट्वीट करने पर दिल्ली के पत्रकार प्रशांत को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकारों के पीछे पड़े योगी, चैनल हेड इशिका सिंह और संपादक अनुज शुक्ला भी गिरफ्तार

इस प्रकरण से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस पर क्लिक करें- BabaRaj

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. ASHOK UPADHYAY

    June 8, 2019 at 5:29 pm

    ये किसी बड़े पत्रकार की गिरफ्तारी का पूर्वाभ्यास भी हो सकता है . पूरी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता का नाम नहीं है

  2. अजय श्रीवास्तव

    June 8, 2019 at 11:38 pm

    निंदनीय, प्रशांत जी को तुरन्त रिहा किया जाय…..

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement