Yashwant Singh : भारी बारिश में खुद पर छाता तनवा कर पौधे को पानी देने में जुटे हैं मंत्री जी. सही पकड़ा आपने. ऐसा काम भाजपाई नेता ही कर सकते हैं. वैसे, पहले ऐसे अजब गजब काम करने वाले नमूने कांग्रेस में बहुतायत में पाये जाते थे. लेकिन जबसे बीजेपी ने खुद को कांग्रेस बना लिया है, तबसे सारे नमूने इधर शिफ्ट हो गए हैं. ये तस्वीर अपने देश के राजकाज और नीति-नियमों की सुंदर व्याख्या करने में सफल है. ध्यान से फोटो देखिए और थोड़ा खुलकर हंस लीजिए, सेहत पर असर पाजिटिव होगा. आनंदित करने वाले इस शानदार दृश्य को मुहैया कराने के लिए नेता जी और बीजेपी का आभार.
Asad Zaidi : Irresistible! Here is CP Singh, Urban Develeopment and Transport Minister of the BJP ruled Jharkhand, watering plants in heavy rain, with CRPF providing the umbrella cover. अतुलनीय भारत… भाजपा शासित झारखंड। शहरी विकास व यातायात मंत्री सी पी सिंह भारी बारिश में पौधों को पानी देते हुए। छाता सेवा : सीआरपीएफ़।
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह और कवि-पत्रकार असद ज़ैदी की एफबी वॉल से.
Comments on “मंत्रीजी की इस एक फोटो से भाजपा की हो रही भरपूर किरकिरी”
Kab tak jhoot failawoge…waha barish chalu nhi thi…kya chhata sirf barish me khulta hai??waha dhup thi…aapki budhhi pe taras ata hai.