लोकसभा टीवी को नए सीईओ और एडिटर इन चीफ की तलाश है. इसके लिए पिछले दिनों आवेदन मांगा गया था. उस आवेदन से कुल 19 लोगों के नाम इंटरव्यू के लिए छांटे गए हैं क्योंकि इनकी दावेदारी आवेदन के शर्तों के हिसाब से सही है. देखना है कि इन 19 में से सबसे ज्यादा बीस कौन पड़ता है. भाजपा की केंद्र में सरकार आने के बाद लोकसभा टीवी का एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सीमा गुप्ता को बनाया गया.
सीमा गुप्ता का कार्यकाल खत्म होने के बाद सरकार इन्हें रिपीट नहीं करना चाहती इसलिए फिर से वैकेंसी निकाल दिया. हालांकि दावेदारों में खुद सीमा गुप्ता का भी नाम है लेकिन कहा जा रहा है कि कोई नया चेहरा इस बार सीईओ और एडिटर इन चीफ बनेगा. अंतिम निर्णय चयन समिति की 29 और 30 दिसंबर को बैठक में लिया जाना है जिसमें सभी आवेदकों का इंटरव्यू होगा. जिन लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं-
1- राहुल महाजन
2- राजीव मिश्रा
3- सर्जना शर्मा
4- पुनीत कुमार
5- दीपा चंद्रा (सरकारी सेवा में)
6- अर्चना दत्ता मुखोपाध्याय
7- अपर्णा वैश
8- हर्ष रंजन
9- विभाकर
10- कुमार राजेश
11- कुमार संजॉय सिंह
12- कुमार राकेश
13- सीमा गुप्ता
14- आकाश सोनी
15- जीके सुरेश बाबू
16- अनुरंजन झा
17- ओंकारेश्वर पांडेय
18- रवि पराशर
19- सुनीत टंडन
Comments on “इन 19 लोगों में से कोई एक चुना जाएगा लोकसभा टीवी का सीईओ और एडिटर इन चीफ (देखें लिस्ट)”
पहला नाम ही चौंकाने वाला है।