Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

जेडे के हत्यारे सात शूटरों और एक सटोरिए पर मकोका लगा

मुंबई से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार जेडे की हत्या के आरोपियों पर महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका लगा दिया है. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून उर्फ मकोका को लगाकर पुलिस पत्रकारों को यह संदेश देना चाहती है कि वह मीडिया पर हमला करने वाले को किसी भी तरह बख्शना नहीं चाहती. इस बात की जानकारी मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम हिमांशु राय ने दी.

<p>मुंबई से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार जेडे की हत्या के आरोपियों पर महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका लगा दिया है. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून उर्फ मकोका को लगाकर पुलिस पत्रकारों को यह संदेश देना चाहती है कि वह मीडिया पर हमला करने वाले को किसी भी तरह बख्शना नहीं चाहती. इस बात की जानकारी मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम हिमांशु राय ने दी.

मुंबई से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार जेडे की हत्या के आरोपियों पर महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका लगा दिया है. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून उर्फ मकोका को लगाकर पुलिस पत्रकारों को यह संदेश देना चाहती है कि वह मीडिया पर हमला करने वाले को किसी भी तरह बख्शना नहीं चाहती. इस बात की जानकारी मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम हिमांशु राय ने दी.

उन्होंने बताया कि जेडे की हत्या में आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं और इन पर मकोका लगाया गया है. मकोका उन्हीं अपराधियों पर लगाया जाता है जिन पर न्यूनतम दो मुकदमें हों और वे संगठित अपराध से ताल्लुक रखते हों. जेडे हत्याकांड में गिरफ्तार सात शूटरों और एक सटोरिए पर पहले से ही तीन से ज्यादा केस चल रहे हैं. गिरफ्तार सटोरिए का नाम विनोद असरानी है. शूटरों का नाम सतीश कालिया, अरुण डाके, सचिन गायकवाड़, अनिल वाघरे, नीलेश शिंदे, मंगनेश अगावने, अभिजीत शिंदे है. जेडे की इन लोगों ने हत्या 11 जून को पवई में उस समय की थी जब वे अपने घर में प्रवेश कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि जेडे को छोटा राजन के इशारे पर मारा गया.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement