Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

सिब्बल्स वीक का पहला दिन : गेट वेल सून कपिल जी!

अन्ना हजारे के एंटी करप्शन मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिये टीम सेव योर वाइस भी 25 मार्च को जन्तर मन्तर पर मौजूद थी. मूवमेंट के दौरान कपिल सिब्बल को देखकर सभी ने बस यही कहा कि ‘गेट वेल सून कपिल जी’. लोगों ने मिनिस्टर से अपील की कि वे अपना घमंड छोड़कर जनता की भावनाओं को सुनें और सरकार की ओर से एक फ्री इंटरनेट की पहल रखें. इंटरनेट को सेंसर करने की वकालत करने वाले आईटी मिनिस्टर कपिल सिब्बल को उनके मूर्खतापूर्ण कार्यों के लिये सेव योर वाइस ने इस अप्रैल उनके साथ सिब्बल्स डे मनाने का कार्यक्रम तय किया है. साथ ही 25 मार्च से 1 अप्रैल तक टीम देश भर में सिब्बल्स वीक भी  सेलीब्रेट कर रही है. इस दौरान कपिल सिब्बल का एक डमी दिल्ली के कई हिस्सों का दौरा कर लोगों से उनके मैसेज और ग्रीटिंग्स इकट्ठा कर रहा है.

<p>अन्ना हजारे के एंटी करप्शन मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिये टीम सेव योर वाइस भी 25 मार्च को जन्तर मन्तर पर मौजूद थी. मूवमेंट के दौरान कपिल सिब्बल को देखकर सभी ने बस यही कहा कि ‘गेट वेल सून कपिल जी’. लोगों ने मिनिस्टर से अपील की कि वे अपना घमंड छोड़कर जनता की भावनाओं को सुनें और सरकार की ओर से एक फ्री इंटरनेट की पहल रखें. इंटरनेट को सेंसर करने की वकालत करने वाले आईटी मिनिस्टर कपिल सिब्बल को उनके मूर्खतापूर्ण कार्यों के लिये सेव योर वाइस ने इस अप्रैल उनके साथ सिब्बल्स डे मनाने का कार्यक्रम तय किया है. साथ ही 25 मार्च से 1 अप्रैल तक टीम देश भर में सिब्बल्स वीक भी  सेलीब्रेट कर रही है. इस दौरान कपिल सिब्बल का एक डमी दिल्ली के कई हिस्सों का दौरा कर लोगों से उनके मैसेज और ग्रीटिंग्स इकट्ठा कर रहा है.

अन्ना हजारे के एंटी करप्शन मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिये टीम सेव योर वाइस भी 25 मार्च को जन्तर मन्तर पर मौजूद थी. मूवमेंट के दौरान कपिल सिब्बल को देखकर सभी ने बस यही कहा कि ‘गेट वेल सून कपिल जी’. लोगों ने मिनिस्टर से अपील की कि वे अपना घमंड छोड़कर जनता की भावनाओं को सुनें और सरकार की ओर से एक फ्री इंटरनेट की पहल रखें. इंटरनेट को सेंसर करने की वकालत करने वाले आईटी मिनिस्टर कपिल सिब्बल को उनके मूर्खतापूर्ण कार्यों के लिये सेव योर वाइस ने इस अप्रैल उनके साथ सिब्बल्स डे मनाने का कार्यक्रम तय किया है. साथ ही 25 मार्च से 1 अप्रैल तक टीम देश भर में सिब्बल्स वीक भी  सेलीब्रेट कर रही है. इस दौरान कपिल सिब्बल का एक डमी दिल्ली के कई हिस्सों का दौरा कर लोगों से उनके मैसेज और ग्रीटिंग्स इकट्ठा कर रहा है.

गर्मजोशी से हुआ स्वागत

सिब्बल्स वीक के पहले दिन जब आईटी मिनिस्टर का डमी जन्तर मन्तर पहुचा तो लोगों का उत्साह देखने वाला था. हर कोई हंसते मुस्कराते सिब्बल तक अपना मैसेज पहुचाना चाहता था और साथ में एक फोटो क्लिक करने की कोशिश कर रहा था. सिब्बल की इस डमी में आम आदमी से लेकर टीम अन्ना के लोगों तक सभी के बीच एक दिलचस्पी का माहौल बना रहा.

अन्ना हजारे भी हुए खुश

सर पर बर्थडे कैप, हाथों में हैपी कपिल सिब्बल की ग्रीटिंग्स और साथ में चल रहे कपिल सिब्बल को देखकर मंच पर बैठे वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे भी खुश हो गए. वे काफी देर तक सिब्बल के डमी को देखकर मुस्कराते रहे. अरविन्द केजरीवाल ने तो हैपी कपिल सिब्बल के बोर्ड को अशोक पुरसार्थी से कह कर मंच पर मंगवाया और उन्ही के जरिए अपनी शुभकामनाएं सिब्बल तक पहुचाईं.

अरविन्द गौड़ की विशेष बधाइयां

हमेशा डाउन टू अर्थ रहने वाले टीम अन्ना की कोर टीम के सदस्य अरविन्द गौड़ मीडिया की चमक दमक से दूर एक नुक्कड पर चाय पीते नजर आए. सेव योर वाइस टीम को जन्तर मन्तर में मौजूद देखकर उन्होने अपनी ओर से कपिल सिब्बल को फूल्स डे विश किया. उन्होने अपने संदेश में कहा कि अगर मंत्री महोदय चाहें तो देश को इंटरनेट का वरदान बनाकर इसकी प्रगति को दोगुनी रफ्तार दे सकते हैं.

सेंट्रल पार्क में सिब्बल का जादू

सिब्बल का डमी शाम को अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार राजीव चौक के सेंट्रल पार्क भी पहुंचा. कई लोगों ने परिवार सहित कपिल सिब्बल को अपनी शुभकामनाएं दीं और अपील की कि वे अपने मूर्खाना बयान देना बन्द करें. युवाओं ने अपनी विशेष अपील में आईटी मिनिस्टर को पोस्टकार्ड लिखे और कहा कि वे जल्द से जल्द आईटी एक्ट २०११ को खारिज करें और देश में इंटरनेट के विकास के लिये कुछ नए कार्यक्रमों की घोषणा करें.

पूरे हफ्ते घूमेंगे सिब्बल

Advertisement. Scroll to continue reading.

आईटी मिनिस्टर का डमी अभी पूरे एक हफ्ते दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में जाकर लोगों को सिब्बल्स डे मनाने का संदेश देगा. आप भी इन जगहों पर पहुंच कर अपनी शुभकामनाएं कपिल सिब्बल तक पहुंचा सकते हैं. आगे का कार्यक्रम इस प्रकार है-

26th March (Mon) 11 am to 12 pm : Parliament House
12 pm to 2 pm : D.U. (North Campus)
4 pm to 6 pm : Kashmiri Gate

27th March (Tue) 10 am to 11 am : Office Of IT ministry
12 am to 2 pm : JNU
4 pm to 6 pm : Qutub Meenar

28th March (Wed) 10 am to 11 am : Jama Maszid
12 pm to 2 pm : Red Fort
4 pm to 6 pm : Chandani Chouk

29th March (Thu) 10 am to 12 pm : Jamia Milliya Islamia
2 pm to 4 pm : Zoo
4 pm to 6 pm : Old Fort

30th March (Fri) 10 am to 12 pm : Sharda University
2 pm to 4 pm : Galgotias Institue
4 pm to 6 pm : Great India Place

31st March (Sat) 10 am to 12 pm : Akshardham Temple
2 pm to 4 pm : Laxminagar
4 pm to 6 pm : V3S Mall (Nirman Vihar)

Grand Sibal’s Day
1st April (Sun) 11 am to 5 pm : Rajghat

प्रेस रिलीज

Advertisement. Scroll to continue reading.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement