Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी “पत्रकारिता कोश” का 12वाँ अंक लोकार्पित

आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी “पत्रकारिता कोश” के 12वें अंक का लोकार्पण पिछले दिनों मुंबई के झुनझुनवाला कॉलेज में बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनेक संपादक, पत्रकार, कवि व साहित्यकार मौजूद थे जिसकी रिपोर्ट देश के सैकड़ों समाचारपत्र-पत्रिकाओं, वेब समाचारों, आदि में प्रमुखता से प्रकाशित की गई और समाचार चैनलों पर प्रसारित की गई।

<p>आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी "पत्रकारिता कोश" के 12वें अंक का लोकार्पण पिछले दिनों मुंबई के झुनझुनवाला कॉलेज में बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनेक संपादक, पत्रकार, कवि व साहित्यकार मौजूद थे जिसकी रिपोर्ट देश के सैकड़ों समाचारपत्र-पत्रिकाओं, वेब समाचारों, आदि में प्रमुखता से प्रकाशित की गई और समाचार चैनलों पर प्रसारित की गई।

आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी “पत्रकारिता कोश” के 12वें अंक का लोकार्पण पिछले दिनों मुंबई के झुनझुनवाला कॉलेज में बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनेक संपादक, पत्रकार, कवि व साहित्यकार मौजूद थे जिसकी रिपोर्ट देश के सैकड़ों समाचारपत्र-पत्रिकाओं, वेब समाचारों, आदि में प्रमुखता से प्रकाशित की गई और समाचार चैनलों पर प्रसारित की गई।

लगभग 850 पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका में देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र – पत्रिकाओं / समाचार चैनलों, समाचार पोर्टलों, आदि के साथ – साथ उनमें विविध पदों पर कार्यरत मीडियाकर्मियों – पत्रकार, कवि, साहित्यकार, प्रेस फोटोग्राफर, कैमरामैन के अलावा प्रेस संगठन, फीचर एजेंसी, पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थान, केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के राज्यपाल, आदि के नाम व पते संकलित किए गए हैं। यह कोश साहित्य व मीडिया से जुड़े हुए लोगों के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, संगठनों के लिए उपयोगी है। साथ ही, प्रवासी भारतीयों के अनुरोध पर इस वर्ष से इसमें “प्रवासी भारतीय रचनाकार’ नामक एक अलग खंड जोड़ा गया है। इसे हमारे वेबसाइट www.hindustanimedia.com, पर भी देखा जा सकता है।

वर्ष 2001 में भारत की पूर्व केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने इस कोश के पहले अंक का विमोचन दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में किया था। तब से अब तक यह कोश हर वर्ष नियमित रूप से संशोधित रूप में प्रकाशित किया जा रहा है और इसकी उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। लगभग 850 पृष्ठों पर आधारित इस पुस्तक की कीमत मात्र 300/- है जिसे मनीआर्डर भेजकर अथवा बैंक के खाते में ट्रांसफर कर डाक अथवा कूरिअर से प्राप्त किया जा सकता है।  कोई भी राशि भेजने से पहले कृपया फोन अथवा ईमेल पर आफ़ताब आलम (संपादक) से मो. 09224169416 पर संपर्क कर लें। अधिक जानकारी के लिए संपादक, पत्रकारिता कोश, मेसर्स भारत पब्लिकेशन, प्लॉट नं.4-जे-7, शिवाजी नगर, कोंकण बैंक के सामने, गोवंडी, मुंबई-400043. महाराष्ट्र (भारत) के पते पर अथवा ईमेल[email protected] अथवा [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है। प्रेस रिलीज

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement