Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

विकास संवाद फैलोशिप की अंतिम ति​थि बढ़ी, 25 फरवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन

भोपाल। विकास संवाद मीडिया फैलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। अब पत्रकार 25 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। फैलोशिप के बारहवें साल में पोषण और प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता विषय पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चार विषय किसी वंचित, उपेक्षित या हाशिये के समाज की पोषण की सुरक्षा और कुपोषण विषय पर और एक विषय प्राथमिक शिक्षा की स्थिति और उसकी गुणवत्ता पर केंद्रित होगा.

<p>भोपाल। विकास संवाद मीडिया फैलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। अब पत्रकार 25 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। फैलोशिप के बारहवें साल में पोषण और प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता विषय पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चार विषय किसी वंचित, उपेक्षित या हाशिये के समाज की पोषण की सुरक्षा और कुपोषण विषय पर और एक विषय प्राथमिक शिक्षा की स्थिति और उसकी गुणवत्ता पर केंद्रित होगा.</p>

भोपाल। विकास संवाद मीडिया फैलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। अब पत्रकार 25 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। फैलोशिप के बारहवें साल में पोषण और प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता विषय पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चार विषय किसी वंचित, उपेक्षित या हाशिये के समाज की पोषण की सुरक्षा और कुपोषण विषय पर और एक विषय प्राथमिक शिक्षा की स्थिति और उसकी गुणवत्ता पर केंद्रित होगा.

पत्रकारों का चयन वरिष्ठ पत्रकारों की एक चयन समिति करेगी। समिति में वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरीश उपाध्याय, सुश्री अन्नू आनंद, सुश्री श्रावणी सरकार, श्री अरुण त्रिपाठी, रिचर्ड महापात्र तथा ज्यूरी सदस्य सचिव राकेश दीवान शामिल होंगे। फैलोशिप के दौरान पत्रकार को सम्बंधित विषय पर 10 समाचार आलेख प्रकाशित करवाने होंगे। इनमें नीतिगत मुद्दों पर 3 विस्तृत आलेख 1500 शब्दों में होना अनिवार्य है। फैलोशिप की समाप्ति पर 10,000 शब्दों का एक वि‍स्तृत आलेख/ रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

फैलोशिप के दौरान चयनित पत्रकारों को कुल 84,000 रुपए की सम्मान निधि शोध कार्य और लेखन के लिए दी जाएगी. फैलोशिप से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र विकास संवाद, ई-7/226, प्रथम तल, धनवंतरी काम्प्लेक्स, अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, भोपाल ( फोन-0755-4252789) से भी लिए जा सकते हैं। आवेदन फार्म और प्रपत्र विकास संवाद की वेबसाइट www.mediaforrights.org से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

प्रेस नोट

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement