Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

सूची जारी होते ही रद कर दिया सपा ने प्रत्‍याशी का नाम

: बसपा से मुखालिफ पार्टी की रणनीतियां मुंह के बल धड़ाम : छठवीं सूची जारी होने के घंटे भर में ही बदल दिया प्रत्‍याशी : लखनऊ: यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार के खिलाफ अगले चुनाव में बसपास से दो-दो हाथ करने पर आमादा समाजवादी पार्टी की रणनीतियों की जमीनी हकीकत आज मुंह के बल धड़ाम हो गयी। सपा ने आज आसन्‍न विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्‍याशियों की अपनी छठवीं सूची जारी की , लेकिन इस सूची के जारी होते ही पार्टी ने इसी सूची में दर्ज एक नाम को निरस्‍त करने का फैसला भी कर लिया। आज की इस सूची में कुल 28 लोगों के नाम थे, जबकि बख्‍शी का तालाब क्षेत्र के अपने उम्‍मीदवार का नाम पार्टी ने सूची जारी होते ही हटा दिया।

<p>: <strong>बसपा से मुखालिफ पार्टी की रणनीतियां मुंह के बल धड़ाम : छठवीं सूची जारी होने के घंटे भर में ही बदल दिया प्रत्‍याशी </strong>: लखनऊ: यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार के खिलाफ अगले चुनाव में बसपास से दो-दो हाथ करने पर आमादा समाजवादी पार्टी की रणनीतियों की जमीनी हकीकत आज मुंह के बल धड़ाम हो गयी। सपा ने आज आसन्‍न विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्‍याशियों की अपनी छठवीं सूची जारी की , लेकिन इस सूची के जारी होते ही पार्टी ने इसी सूची में दर्ज एक नाम को निरस्‍त करने का फैसला भी कर लिया। आज की इस सूची में कुल 28 लोगों के नाम थे, जबकि बख्‍शी का तालाब क्षेत्र के अपने उम्‍मीदवार का नाम पार्टी ने सूची जारी होते ही हटा दिया।

: बसपा से मुखालिफ पार्टी की रणनीतियां मुंह के बल धड़ाम : छठवीं सूची जारी होने के घंटे भर में ही बदल दिया प्रत्‍याशी : लखनऊ: यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार के खिलाफ अगले चुनाव में बसपास से दो-दो हाथ करने पर आमादा समाजवादी पार्टी की रणनीतियों की जमीनी हकीकत आज मुंह के बल धड़ाम हो गयी। सपा ने आज आसन्‍न विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्‍याशियों की अपनी छठवीं सूची जारी की , लेकिन इस सूची के जारी होते ही पार्टी ने इसी सूची में दर्ज एक नाम को निरस्‍त करने का फैसला भी कर लिया। आज की इस सूची में कुल 28 लोगों के नाम थे, जबकि बख्‍शी का तालाब क्षेत्र के अपने उम्‍मीदवार का नाम पार्टी ने सूची जारी होते ही हटा दिया।

इससे पहले की खबर ये है….

लगातार किश्‍तों में हो रही घोषणाओं के क्रम में समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान सभा चुनावों के लिए अपने 28 प्रत्‍याशियों के नामों की फिर घोषणा कर दी। सपा के उम्‍मीदवारों की यह छठवीं सूची है। इनमें से दो उम्‍मीदवारों को तो नये सिरे से फिट किया गया है। आज जारी सूची में नौ मुस्लिमों को पार्टी ने स्‍थान दिया है।

यूपी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने 28 नये उम्‍मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही पार्टी अब तक अपने करीब सवा तीन सौ उम्‍मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। हालांकि आज किये गये ऐलान में कैम्पियरगंज और किशनी विधानसभा चुनावों में पहले ही पार्टी अपने उम्‍मीदवार खड़े करने की घोषणा कर चुकी थी। लेकिन आज जारी सूची में किशनी से अब रामदास कठेरिया की जगह बृजेश कठेरिया को और कैम्पियरगंज से अवधेश मिश्र के स्‍थान पर श्रीमती चिंता यादव को पार्टी ने अपना प्रत्‍याशी घोषित किया है। वैसे खबर है कि कैम्पियरगंज की सीट पर प्रत्‍याशी बदले जाने को लेकर विवाद खड़े हो रहे हैं। इ सके पहले भी पार्टी जौनपुर की सभी सीटों पर घोषित प्रत्‍याशियों की सूची निरस्‍त कर चुकी है।

आज जारी सूची में मऊ से अल्‍ताफ अंसारी, रामकोला सुरक्षित से पूर्णमासी देहाती, बांसगांव सुरक्षित से शारदा देवी, गोरखपुर ग्रामीण से लाल अमीन, बस्‍ती सदर से चंद्रभूषण मिश्र, कैसरगंज से रामतेज, देवबंद से राजेंद्र सिंह राणा, गंगोह से प्रदीप चौधरी, नजीबाबाद से जमील अहमद अंसारी, बढापुर से कफील अंसारी, बिजनौर से रूचि वीरा, चांदपुर से शेरवाज खान, शिवाल खास से हाजी गुलाम मोहम्‍मद, गढ़मुक्‍तेश्‍वर से रवींद्र चौधरी, शिकोहाबाद से ओमप्रकाश वर्मा, मीरगंज से जाहिद हुसैन उर्फ गुड्डू, बरेली से अनिल शर्मा, बरेली छावनी से फहीम साबिर अंसारी, तिलहर से अनवर अली, ददरौल से राममूर्ति वर्मा, लहरपुर से अनिल वर्मा,  मिश्रिख सुरक्षित से रामपाल राजवंशी, बिलग्राम मल्‍लावां से राजेश यादव, बख्‍शी का तालाब से राजेंद्र यादव, सलोन सुरक्षित से सुरेश कुमार निर्मल, गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह को सपा का अधिकृत प्रत्‍याशी घोषित किया गया है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement