Connect with us

Hi, what are you looking for?

सोशल मीडिया

गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदी पटेल के भ्रष्टाचार संबंधी खबर दिव्य भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर पहले छापा फिर हटाया

Nachiketa Desai : गुजरात के एक मंत्री नितिन पटेल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर मुख्यमंत्री आनंदी पटेल के भ्रष्टाचार के बारे में शिकायत की है। यह पत्र गुजराती अख़बार दिव्य भास्कर की वेबसाइट पर पोस्ट हो गया जिसे बाद में हटा दिया गया। इस पत्र के अनुसार आनंदी पटेल ने अपनी पुत्री और पुत्र के नाम गुजरात में अरबों की जमीन खरीदी है। गुजरात राज्य के मंत्री नितिन पटेल साहब ने प्रधानमंत्री मोदी साहब और भाजपा अध्यक्ष को पत्र ही नहीं, आंनदी बेन पटेल की वसीयत व संपत्तिनामा भी भेजा है, जो कुछ इस तरह है…

<p>Nachiketa Desai : गुजरात के एक मंत्री नितिन पटेल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर मुख्यमंत्री आनंदी पटेल के भ्रष्टाचार के बारे में शिकायत की है। यह पत्र गुजराती अख़बार दिव्य भास्कर की वेबसाइट पर पोस्ट हो गया जिसे बाद में हटा दिया गया। इस पत्र के अनुसार आनंदी पटेल ने अपनी पुत्री और पुत्र के नाम गुजरात में अरबों की जमीन खरीदी है। गुजरात राज्य के मंत्री नितिन पटेल साहब ने प्रधानमंत्री मोदी साहब और भाजपा अध्यक्ष को पत्र ही नहीं, आंनदी बेन पटेल की वसीयत व संपत्तिनामा भी भेजा है, जो कुछ इस तरह है...</p>

Nachiketa Desai : गुजरात के एक मंत्री नितिन पटेल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर मुख्यमंत्री आनंदी पटेल के भ्रष्टाचार के बारे में शिकायत की है। यह पत्र गुजराती अख़बार दिव्य भास्कर की वेबसाइट पर पोस्ट हो गया जिसे बाद में हटा दिया गया। इस पत्र के अनुसार आनंदी पटेल ने अपनी पुत्री और पुत्र के नाम गुजरात में अरबों की जमीन खरीदी है। गुजरात राज्य के मंत्री नितिन पटेल साहब ने प्रधानमंत्री मोदी साहब और भाजपा अध्यक्ष को पत्र ही नहीं, आंनदी बेन पटेल की वसीयत व संपत्तिनामा भी भेजा है, जो कुछ इस तरह है…

बरोदा में 700 एकड
राजकोट में 1600 एकड़
जुनागढ में 1200 एकड अहमदाबाद और गाँधीनगर में 2500 एकड़
अमरेली में 1200 एकड़
सुरेन्द्रनगर में 1400 एकड़
और सूरत में 560 एकड…!!

यह जमीन अरबों नही खरबों की जमीन है. सारी जमीन में उनकी पुत्री पार्टनर हैं। पत्र में यह भी लिखा गया है की बिल्डर्स को डरा धमका कर पार्टनरसिप के लिये जोर डाला जाता है. दोनों बेटा और बेटी दिन के 50 करोड़ कमाते है अपनी माताश्री के साथ ..!!

मोदी जी क्यो ना गरीब किसानो की जमीन छोड अपने ही राज्य के मंत्रियों के जमीन पर उद्योग स्थापित किया जाये…!! अगर सच्चा हुआ विकास तो यह मंत्री कभी मना नही करेंगे अगर यह मना कर दे फिर और किसानों को हैरान मत किजिये..!!

गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार और एक्टिविस्ट नचिकेता देसाई के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement