Connect with us

Hi, what are you looking for?

विविध

एबीपी न्यूज के कर्मचारी को विधायक के भतीजे ने दी जान से मारने की धमकी

सेवा में,
श्रीमान, पुलिस अधीक्षक
जिला भदोही

विषय: प्रार्थी के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी तथा 20-25 की संख्या में अराजक तत्वों द्वारा प्रार्थी के घर आकर गाली गलौज करने के संबंध में।

महोदय,
प्रार्थी रोहित गुप्ता पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता निवासी लिप्पन तिराहा, आनंद नगर, भदोही का मूल निवासी और एबीपी न्यूज चैनल में जिला स्तर पर कार्यरत है। प्रार्थी का सोशल साइट फेसबुक पर अकाउंट है तथा अपने पोस्ट के माध्यम से हमेशा जनता को जागरूक करता रहता है। गत् दिनों मैंने नगर के तथाकथित सपा नेता और खुद को विधायक जाहिद बेग का भतीजा बताने वाले महबूब बेग नामक व्यक्ति के बारे में एक पोस्ट डाली थी। उक्त महबूब बेग कई चिकित्सकों से विधायक का भतीजा होने की धौंस देकर वसूली भी कर चुका है। एक चिकित्सक इस मामले में उसके विरूद्ध कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा चुका है, जिसमें वह जेल की हवा भी खा चुका है।
            मेरे उक्त पोस्ट के बाद दिनांक 20 सितंबर को दोपहर 1:51 बजे महबूब बेग और उसके भाईयों कल्लू और चुन्ना ने अपने मोबाइल 9335544144व 8799451717 से मेरे मोबाइल 9838888868 पर फोन कर उक्त पोस्ट हटा लेने व माफी मांगने की धमकी दी। अन्यथा की स्थिति में मुझे उठवा लेने व जान से मारने को डराया व धमकाया। कहा आने वाले त्योहारों में तुम्हें फंसवा दूंगा, तुम मुझे जानते नहीं, मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। इसके कुछ घंटों बाद शाम को लगभग 7-8 बजे के बीच में मेरे लिप्पन तिराहा स्थित घर पर ईंट- पत्थर फेंके और मुझे सुपुर्द करने की मांग घर वालों से की।
         महोदय, इस घटना से मैं और मेरा परिवार काफी भयभीत है। मैं भी डरा हुआ हूं। विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त महबूब बेग व उसके भाइयों और उनके साथ आए गुंडे किस्म के लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। महोदय दिनांक 21-9-2015 को भी दोपहर 1:16 मिनट पर भी मोबाइल न. 9336323561 से फोन कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।

प्रार्थी
रोहित गुप्ता
एबीपी न्यूज, भदोही
मो. 9838888868, 9415286957
 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement