Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

सीतापुर के सूचना अधिकारी की मनमानी से पत्रकारों में आक्रोश

सीतापुर। सौहार्द समिति व अन्य समिति गठन को लेकर जिला सूचना अधिकारी द्वारा बिना पत्रकारों से वार्ता किये ही नाम भेजे हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को पत्रकारों ने समिति में भेजे गये नामों पर एतराज जताते हुए डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सीडीओ को सौंपा। सीडीओ को सौंप गये ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ वर्ष पूर्व के शासनादेश के अनुसार प्रत्येक जिले में सौहार्द समिति व अन्य समिति गठन कर पत्रकारों की समस्या निस्तारण हेतु एवं प्रशासन से तारतम्य हेतु सभी पत्रकारों से प्रति माह बैठक होनी थी।

<p>सीतापुर। सौहार्द समिति व अन्य समिति गठन को लेकर जिला सूचना अधिकारी द्वारा बिना पत्रकारों से वार्ता किये ही नाम भेजे हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को पत्रकारों ने समिति में भेजे गये नामों पर एतराज जताते हुए डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सीडीओ को सौंपा। सीडीओ को सौंप गये ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ वर्ष पूर्व के शासनादेश के अनुसार प्रत्येक जिले में सौहार्द समिति व अन्य समिति गठन कर पत्रकारों की समस्या निस्तारण हेतु एवं प्रशासन से तारतम्य हेतु सभी पत्रकारों से प्रति माह बैठक होनी थी।</p>

सीतापुर। सौहार्द समिति व अन्य समिति गठन को लेकर जिला सूचना अधिकारी द्वारा बिना पत्रकारों से वार्ता किये ही नाम भेजे हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को पत्रकारों ने समिति में भेजे गये नामों पर एतराज जताते हुए डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सीडीओ को सौंपा। सीडीओ को सौंप गये ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ वर्ष पूर्व के शासनादेश के अनुसार प्रत्येक जिले में सौहार्द समिति व अन्य समिति गठन कर पत्रकारों की समस्या निस्तारण हेतु एवं प्रशासन से तारतम्य हेतु सभी पत्रकारों से प्रति माह बैठक होनी थी।

इस क्रम में कुछ दिन पूर्व भी शासनादेश जारी कर समिति शीघ्र गठन के निर्देश प्रत्येक जिले को दिये गये। परन्तु जिला सूचना अधिकारी द्वारा सम्बन्ध में कोई बैठक पत्रकारों के साथ नहीं की गयी एवं मनमाने तरीके से कुछ नाम शासन को अग्रसरित किये जा रहे हैं। उपजा जिलाध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हमारा संगठन प्रदेश एवं जिले का बड़ा संगठन है। इस कृत्य का हम सभी पत्रकार विरोध करते हुए इस सम्बन्ध में सभी पत्रकारों की बैठक कराने का अनुरोध किया है। इस दौरान अध्यक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकार अशोक यादव, महामंत्री राजेश मिश्रा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष राहुल मिश्रा, उपजा महामंत्री आनन्द तिवारी, उपजा उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, हरिओम अवस्थी, सुनील शर्मा, गजेन्द्र मिश्रा, रवीन्द्र सक्सेना, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement