Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटी से शादी के लिए एक वकील ने अजीबोगरीब प्रस्ताव रखा

एक केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 16 वर्षीय बेटी से शादी के लिए अनोखा प्रस्ताव  किया है. मंगलवार को प्रकाशित एक खबर में केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी मालिया से शादी के लिए 50 गाय, 70 भेड़ और 30 बकरियों का ऑफर दिया है. नैरोबियन अखबार को दिए इंटरव्यू में फेलिक्स किपरोनो ने कहा, ‘2008 में मुझे पहली बार उनमें हमें लगाव पैदा हुआ.  उस समय ओबामा पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे और मालिया की उम्र 10 साल थी. किपरोनो ने कहा, जहां तक तथ्य की बात है, मैंने अब तक किसी को डेट नहीं किया है और उनके प्रति पूरी तरह वफादार रहने का वादा करता हूं मैंने इस संदर्भ में अपने परिवार से बात की है और वे दुल्हन की प्राइस को बढ़ाने में मेरा सहयोग करने के इच्छुक हैं. केन्याई वकील का इरादा अपने प्रस्ताव को ओबामा के सामने रखने का है. उसे उम्मीद है कि जब ओबामा  जुलाई में केन्या के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर आएंगे, तो अपनी बेटी मालिया को भी साथ लाएंगे. गौरतलब है कि ओबामा के पिता केन्याई थे. ओबामा की 90 वर्षीय केन्याई दादी पश्चिमी केन्या के कोगेला में अब भी रहती हैं. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति के कई और रिश्तेदार यहां रहते हैं. फेलिक्स किपरोनो ने कहा, ‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति को एक पत्र लिख रहा हूं और उनसे गुजारिश करूंगा कि केन्या के दौरे पर वो अपने साथ मालिया को भी लेकर आए. मुझे उम्मीद है कि उच्चायोग उन तक लेटर पहुंचा देगा. किपरोनो ने हालांकि इस बात को खारिज कर दिया कि उसकी निगाह ओबामा की संपत्ति पर है.

<p>एक केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 16 वर्षीय बेटी से शादी के लिए अनोखा प्रस्ताव  किया है. मंगलवार को प्रकाशित एक खबर में केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी मालिया से शादी के लिए 50 गाय, 70 भेड़ और 30 बकरियों का ऑफर दिया है. नैरोबियन अखबार को दिए इंटरव्यू में फेलिक्स किपरोनो ने कहा, '2008 में मुझे पहली बार उनमें हमें लगाव पैदा हुआ.  उस समय ओबामा पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे और मालिया की उम्र 10 साल थी. किपरोनो ने कहा, जहां तक तथ्य की बात है, मैंने अब तक किसी को डेट नहीं किया है और उनके प्रति पूरी तरह वफादार रहने का वादा करता हूं मैंने इस संदर्भ में अपने परिवार से बात की है और वे दुल्हन की प्राइस को बढ़ाने में मेरा सहयोग करने के इच्छुक हैं. केन्याई वकील का इरादा अपने प्रस्ताव को ओबामा के सामने रखने का है. उसे उम्मीद है कि जब ओबामा  जुलाई में केन्या के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर आएंगे, तो अपनी बेटी मालिया को भी साथ लाएंगे. गौरतलब है कि ओबामा के पिता केन्याई थे. ओबामा की 90 वर्षीय केन्याई दादी पश्चिमी केन्या के कोगेला में अब भी रहती हैं. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति के कई और रिश्तेदार यहां रहते हैं. फेलिक्स किपरोनो ने कहा, 'मैं अमेरिकी राष्ट्रपति को एक पत्र लिख रहा हूं और उनसे गुजारिश करूंगा कि केन्या के दौरे पर वो अपने साथ मालिया को भी लेकर आए. मुझे उम्मीद है कि उच्चायोग उन तक लेटर पहुंचा देगा. किपरोनो ने हालांकि इस बात को खारिज कर दिया कि उसकी निगाह ओबामा की संपत्ति पर है.</p>

एक केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 16 वर्षीय बेटी से शादी के लिए अनोखा प्रस्ताव  किया है. मंगलवार को प्रकाशित एक खबर में केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी मालिया से शादी के लिए 50 गाय, 70 भेड़ और 30 बकरियों का ऑफर दिया है. नैरोबियन अखबार को दिए इंटरव्यू में फेलिक्स किपरोनो ने कहा, ‘2008 में मुझे पहली बार उनमें हमें लगाव पैदा हुआ.  उस समय ओबामा पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे और मालिया की उम्र 10 साल थी. किपरोनो ने कहा, जहां तक तथ्य की बात है, मैंने अब तक किसी को डेट नहीं किया है और उनके प्रति पूरी तरह वफादार रहने का वादा करता हूं मैंने इस संदर्भ में अपने परिवार से बात की है और वे दुल्हन की प्राइस को बढ़ाने में मेरा सहयोग करने के इच्छुक हैं. केन्याई वकील का इरादा अपने प्रस्ताव को ओबामा के सामने रखने का है. उसे उम्मीद है कि जब ओबामा  जुलाई में केन्या के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर आएंगे, तो अपनी बेटी मालिया को भी साथ लाएंगे. गौरतलब है कि ओबामा के पिता केन्याई थे. ओबामा की 90 वर्षीय केन्याई दादी पश्चिमी केन्या के कोगेला में अब भी रहती हैं. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति के कई और रिश्तेदार यहां रहते हैं. फेलिक्स किपरोनो ने कहा, ‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति को एक पत्र लिख रहा हूं और उनसे गुजारिश करूंगा कि केन्या के दौरे पर वो अपने साथ मालिया को भी लेकर आए. मुझे उम्मीद है कि उच्चायोग उन तक लेटर पहुंचा देगा. किपरोनो ने हालांकि इस बात को खारिज कर दिया कि उसकी निगाह ओबामा की संपत्ति पर है.

किपरोनो की योजना मालिया ओबामा के साथ एक जोड़े के रूप में सिंपल लाइफ जीने की है. उसने कहा, ‘मैं मालिया को गाय का दूध निकालना और उगाली पकाना सिखाऊंगा. इसके साथ ही मुरसिक तैयार करना भी, जैसा दूसरी कालेनजिन महिलाएं करती हैं.’

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement