Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

एप्पल कंपनी को 3 मिनट में 4 लाख करोड़ का चूना

नई दिल्लीः आईफोन के जरिए मोबाइल की दुनिया की मशहूर कंपनी एप्पल ने मंगलवार को क्वार्टरली रिजल्ट्स जारी किए। जिसमें अप्रैल से जून के बीच करीब तीन महीनों में कंपनी को 68 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है लेकिन यह ऐलान करने के बाद 3 मिनट के अंदर ही उसे 4 लाख करोड़ रुपए का लॉस भी हो गया।  न्यूज चैनल ‘ब्लूमबर्ग’ के अनुसार आईफोन की सेल्स कम रह जाने के चलते शेयर्स में अचानक गिरावट आई और कंपनी की मार्केट वैल्यू को नुकसान पहुंचा। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार दोपहर को एप्पल के शेयर्स की ट्रेडिंग करीब 130 डॉलर पर हो रही थी। लेकिन आईफोन की सेल्स उम्मीद से कम रहने के चलते ये तीन मिनट में 8.3% घटकर 119.96 डॉलर पर आ गए।

<p>नई दिल्लीः आईफोन के जरिए मोबाइल की दुनिया की मशहूर कंपनी एप्पल ने मंगलवार को क्वार्टरली रिजल्ट्स जारी किए। जिसमें अप्रैल से जून के बीच करीब तीन महीनों में कंपनी को 68 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है लेकिन यह ऐलान करने के बाद 3 मिनट के अंदर ही उसे 4 लाख करोड़ रुपए का लॉस भी हो गया।  न्यूज चैनल ‘ब्लूमबर्ग’ के अनुसार आईफोन की सेल्स कम रह जाने के चलते शेयर्स में अचानक गिरावट आई और कंपनी की मार्केट वैल्यू को नुकसान पहुंचा। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार दोपहर को एप्पल के शेयर्स की ट्रेडिंग करीब 130 डॉलर पर हो रही थी। लेकिन आईफोन की सेल्स उम्मीद से कम रहने के चलते ये तीन मिनट में 8.3% घटकर 119.96 डॉलर पर आ गए।</p>

नई दिल्लीः आईफोन के जरिए मोबाइल की दुनिया की मशहूर कंपनी एप्पल ने मंगलवार को क्वार्टरली रिजल्ट्स जारी किए। जिसमें अप्रैल से जून के बीच करीब तीन महीनों में कंपनी को 68 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है लेकिन यह ऐलान करने के बाद 3 मिनट के अंदर ही उसे 4 लाख करोड़ रुपए का लॉस भी हो गया।  न्यूज चैनल ‘ब्लूमबर्ग’ के अनुसार आईफोन की सेल्स कम रह जाने के चलते शेयर्स में अचानक गिरावट आई और कंपनी की मार्केट वैल्यू को नुकसान पहुंचा। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार दोपहर को एप्पल के शेयर्स की ट्रेडिंग करीब 130 डॉलर पर हो रही थी। लेकिन आईफोन की सेल्स उम्मीद से कम रहने के चलते ये तीन मिनट में 8.3% घटकर 119.96 डॉलर पर आ गए।

रिलायंस से 14 गुना ज्यादा मुनाफा कमाने वाली एप्पल का प्रॉफिट अप्रैल-जून के दौरान 38% बढ़ा। लेकिन एप्पल ने उम्मीद से कम आईफोन बेचे। इस वजह से एक ही झटके में कंपनी के शेयर्स में 8.3% की गिरावट आ गई। मार्केट एनालिस्ट ग्रुप ‘फैक्ट सेट’ का प्रिडिक्शन था कि एप्पल अप्रैल-जून के बीच करीब 5 करोड़ आईफोन बेचेगा। लेकिन एपल ने 4.7 करोड़ आईफोन बेचे। एप्पल की मार्केट वैल्यू 760 अरब डॉलर है। यानी 48 लाख करोड़ रुपए। यह गूगल के 464 अरब डॉलर और माइक्रोसॉफ्ट के 380 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू से ज्यादा है। बड़े और इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग की रेगुलर टाइमिंग खत्‍म होने के बाद ऑफ्टर आर्स ट्रेडिंग होती है। न्‍यूयॉर्क में यह शाम चार से रात आठ बजे के बीच होती है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement