Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 75 साल के अपने बुजुर्ग भाई अरुण साठे को सेबी में घुसा दिया!

Anil Singh : सेबी में चली बुजुर्ग पेंशन योजना! नई खबर यह है कि सरकार ने लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन के 75 साल के बुजुर्ग भाई, अरुण साठे को पूंजी बाज़ार नियामक संस्था, सेबी का पार्टटाइम सदस्य बना दिया है और इस तरह वे आराम से सरकारी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। अरे भाई, विशेषज्ञता नहीं, तो कम से कम इनकी उम्र ही देख लेते। खैर, इससे पहले सरकार भाजपाई स्तंभकार, स्वपन दासगुप्ता को लार्सन एंड टुब्रो के निदेशक बोर्ड का सदस्य बनवा चुकी है।

<p>Anil Singh : सेबी में चली बुजुर्ग पेंशन योजना! नई खबर यह है कि सरकार ने लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन के 75 साल के बुजुर्ग भाई, अरुण साठे को पूंजी बाज़ार नियामक संस्था, सेबी का पार्टटाइम सदस्य बना दिया है और इस तरह वे आराम से सरकारी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। अरे भाई, विशेषज्ञता नहीं, तो कम से कम इनकी उम्र ही देख लेते। खैर, इससे पहले सरकार भाजपाई स्तंभकार, स्वपन दासगुप्ता को लार्सन एंड टुब्रो के निदेशक बोर्ड का सदस्य बनवा चुकी है।</p>

Anil Singh : सेबी में चली बुजुर्ग पेंशन योजना! नई खबर यह है कि सरकार ने लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन के 75 साल के बुजुर्ग भाई, अरुण साठे को पूंजी बाज़ार नियामक संस्था, सेबी का पार्टटाइम सदस्य बना दिया है और इस तरह वे आराम से सरकारी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। अरे भाई, विशेषज्ञता नहीं, तो कम से कम इनकी उम्र ही देख लेते। खैर, इससे पहले सरकार भाजपाई स्तंभकार, स्वपन दासगुप्ता को लार्सन एंड टुब्रो के निदेशक बोर्ड का सदस्य बनवा चुकी है।

उससे पहले गजेंद्र चौहान को पुणे के फिल्म व टेलिविज़न संस्थान पर थोपने का किस्सा तो अब पुराना पड़ गया। क्या यह सारा कृत्य क्या भाजपा के भ्रष्ट आचरण में नहीं आता? फिर भी जब देश के विदेश मंत्री, राजस्थान व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के कम से कम दो मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हों, तब किसी भी प्रधानमंत्री में लालकिले से यह कहने के लिए वाकई बड़ा गूदा और झूठ बोलने का अभ्यास चाहिए कि – मेरी सरकार पर आज तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा।

Pankaj Sharma : Speaker Sumitra Mahajan’s elder brother Arun Sathe has been appointed the member of SEBI. He was a pracharak of RSS. Fought Loksabha election against Sunil Dutt in 1989 on a BJP ticket.

वरिष्ठ पत्रकार द्वय अनिल सिंह और पंकज शर्मा के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement