Connect with us

Hi, what are you looking for?

सोशल मीडिया

पूर्वांचल में बहू और बेटी के बीच अंतर पहचानने के कुछ सरल तरीके

Ajit Singh : मैं अपनी बुआ जी के घर गया था पिछले महीने। वहाँ मुझे एक लड़की मिली। शादी शुदा थी। मांग में सिन्दूर था। पर उसकी बोल चाल रहन सहन और व्यवहार से ही मुझे पता लग गया कि इस घर की बेटी है बहू नहीं। पूर्वांचल में आप बहू और बेटी को आसानी से पहचान सकते हैं। लड़की यदि निश्चिन्त हो, मस्त मौला, खूब हंसे खेले बोले बतियाये, चहके, तो समझ लीजिये कि बेटी है। और अगर सर पे पल्लू लिए, धीमी गति के समाचार जैसी धीरे धीरे चले, शांत रहे, न बोले न बतियाये, दबी दबी सी, घुटी घुटी सी, न हंसे न मुस्कुराये, खिलखिलाना तो दूर की बात, तो समझ लीजे कि बहू है।

<p style="text-align: left;">Ajit Singh : मैं अपनी बुआ जी के घर गया था पिछले महीने। वहाँ मुझे एक लड़की मिली। शादी शुदा थी। मांग में सिन्दूर था। पर उसकी बोल चाल रहन सहन और व्यवहार से ही मुझे पता लग गया कि इस घर की बेटी है बहू नहीं। पूर्वांचल में आप बहू और बेटी को आसानी से पहचान सकते हैं। लड़की यदि निश्चिन्त हो, मस्त मौला, खूब हंसे खेले बोले बतियाये, चहके, तो समझ लीजिये कि बेटी है। और अगर सर पे पल्लू लिए, धीमी गति के समाचार जैसी धीरे धीरे चले, शांत रहे, न बोले न बतियाये, दबी दबी सी, घुटी घुटी सी, न हंसे न मुस्कुराये, खिलखिलाना तो दूर की बात, तो समझ लीजे कि बहू है।</p>

Ajit Singh : मैं अपनी बुआ जी के घर गया था पिछले महीने। वहाँ मुझे एक लड़की मिली। शादी शुदा थी। मांग में सिन्दूर था। पर उसकी बोल चाल रहन सहन और व्यवहार से ही मुझे पता लग गया कि इस घर की बेटी है बहू नहीं। पूर्वांचल में आप बहू और बेटी को आसानी से पहचान सकते हैं। लड़की यदि निश्चिन्त हो, मस्त मौला, खूब हंसे खेले बोले बतियाये, चहके, तो समझ लीजिये कि बेटी है। और अगर सर पे पल्लू लिए, धीमी गति के समाचार जैसी धीरे धीरे चले, शांत रहे, न बोले न बतियाये, दबी दबी सी, घुटी घुटी सी, न हंसे न मुस्कुराये, खिलखिलाना तो दूर की बात, तो समझ लीजे कि बहू है।

अब यही impression लिए मैं पिछले दिनों एक मित्र के घर गया। वहाँ फिर एक लड़की दिखी। मांग में सिन्दूर था। खूब खुश थी। चहक रही थी। मस्त बिंदास। निश्चिन्त। हंस बोल बतिया रही थी। खिलखिला रही थी। मैंने पूछा आपकी बेटी है? वो बोले नहीं मेरी बहू है, बहू है पर बेटियों जैसी। facebook पे अभी अभी एक समाचार देखा। शादी के आठवें दिन बहू ने अपनी ननद की jeans पहन ली। पति ने देखा तो मना किया। पत्नी न मानी तो पति देव ने झापड़ धर दिया। पत्नी कमरा बंद कर फांसी पे झूल गयी। लड़की ससुराल में भी मायके की तरह सहज, at home महसूस करना चाहती थी शायद। हम अपनी बहुओं को बेटियों की तरह क्यों नहीं रख सकते? क्यों दब के घुट घुट के रहे बहुएं ससुराल में। ससुराल मायके सा क्यों नहीं हो सकता?

गाजीपुर जिले निवासी सोशल एक्टिविस्ट अजीत सिंह के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement