Connect with us

Hi, what are you looking for?

सोशल मीडिया

गीता प्रेस के धार्मिक साहित्य ने जितना विकृत समाज को किया है उतना किसी ने भी नहीं किया होगा!

Balendu Swami : गीता प्रेस न तो बंद हुआ है और न ही वहां कोई आर्थिक संकट है (ये गीता प्रेस का आधिकारिक बयान है) असल में मजदूरों ने शोषण की वजह से हड़ताल कर रखी है इसलिए वहां काम बंद है. वैसे बंद हो जाता तो बहुत अच्छा होता. अपने धार्मिक साहित्य से जितना विकृत इसने आम समाज को किया है उतना किसी ने भी नहीं किया होगा! खासतौर से इनकी मानसिकता ब्राह्मणवाद की पोषक और दलित विरोधी रही है. वैसे तो बहुत कुछ बकवास है इनके धार्मिक साहित्य में परन्तु मैं यहाँ कुछ नमूने दे रहा हूँ. उम्मीद है कि उसे पढ़ने के बाद आपको अंदाज हो जाएगा कि गीता प्रेस के साहित्य ने समाज को कितना नुक्सान पहुंचाया है.

<p>Balendu Swami : गीता प्रेस न तो बंद हुआ है और न ही वहां कोई आर्थिक संकट है (ये गीता प्रेस का आधिकारिक बयान है) असल में मजदूरों ने शोषण की वजह से हड़ताल कर रखी है इसलिए वहां काम बंद है. वैसे बंद हो जाता तो बहुत अच्छा होता. अपने धार्मिक साहित्य से जितना विकृत इसने आम समाज को किया है उतना किसी ने भी नहीं किया होगा! खासतौर से इनकी मानसिकता ब्राह्मणवाद की पोषक और दलित विरोधी रही है. वैसे तो बहुत कुछ बकवास है इनके धार्मिक साहित्य में परन्तु मैं यहाँ कुछ नमूने दे रहा हूँ. उम्मीद है कि उसे पढ़ने के बाद आपको अंदाज हो जाएगा कि गीता प्रेस के साहित्य ने समाज को कितना नुक्सान पहुंचाया है.</p>

Balendu Swami : गीता प्रेस न तो बंद हुआ है और न ही वहां कोई आर्थिक संकट है (ये गीता प्रेस का आधिकारिक बयान है) असल में मजदूरों ने शोषण की वजह से हड़ताल कर रखी है इसलिए वहां काम बंद है. वैसे बंद हो जाता तो बहुत अच्छा होता. अपने धार्मिक साहित्य से जितना विकृत इसने आम समाज को किया है उतना किसी ने भी नहीं किया होगा! खासतौर से इनकी मानसिकता ब्राह्मणवाद की पोषक और दलित विरोधी रही है. वैसे तो बहुत कुछ बकवास है इनके धार्मिक साहित्य में परन्तु मैं यहाँ कुछ नमूने दे रहा हूँ. उम्मीद है कि उसे पढ़ने के बाद आपको अंदाज हो जाएगा कि गीता प्रेस के साहित्य ने समाज को कितना नुक्सान पहुंचाया है.

प्रश्न: पति मारपीट करे दुख दे तो पत्नी को क्या करना चाहिए?
उत्तर: पत्नी को तो यही समझना चाहिए कि मेरे पूर्व जन्म का कोई बदला है ऋण है जो इस रूप में चुकाया जा रहा है. अत: मेरे पाप ही कट रहे हैं और मैं शुद्ध हो रही हूं.

(“गृहस्थ में कैसे रहें” पृष्ठ 74, लेखक: स्वामी रामसुख दास, प्रकाशक: गीता प्रेस, गोरखपुर)

गीता प्रेस के विषय में बीबीसी के आलेख का अंश..

गीता प्रेस दलितों के मंदिर प्रवेश के विरुद्ध था, जबकि हिंदू महासभा इसके पक्ष में था. हिंदू महासभा का कहना था कि दलितों को उच्च जाति के चंगुल से निकलना चाहिए. कल्याण का कहना था कि मंदिर में प्रवेश ‘अछूतों’ के लिए नहीं है और अगर आप पैदा ही ‘नीची जाति’ में हुए हैं तो ये आपके पिछले जन्म के कर्मों का फल है….

स्वामी बालेंदु के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement