Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

यूपी में जंगलराज : बलिया में भीड़ ने सीओ का सिर फोड़ दिया (देखें वीडियो)

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के उंभाव थाना अंतर्गत बिल्थरारोड के वार्ड नंबर 4 में बवाल के बाद भीड़ ने एक सीओ का सिर फोड़ दिया. पुलिस की एक छोटी सी भूल की वजह से गुस्साए लोगों ने पुलिस के सीओ की जम कर धुनाई कर दी. कल एक युवक की हत्या दूसरे समुदाय विशेष के लोगों ने चाकूओं से गोद के कर दी थी. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को हल्के में लिया. इसकी वजह से आज दोपहर में दो समुदायों के बीच में पत्थरबाजी होने लगी. मुट्ठी भर पुलिस ने जब रोकना चाहा तो गुस्साए लोग पुलिस के सीओ साहेब पर टूट पड़े और उनका सर फोड़ दिया.

<p>उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के उंभाव थाना अंतर्गत बिल्थरारोड के वार्ड नंबर 4 में बवाल के बाद भीड़ ने एक सीओ का सिर फोड़ दिया. पुलिस की एक छोटी सी भूल की वजह से गुस्साए लोगों ने पुलिस के सीओ की जम कर धुनाई कर दी. कल एक युवक की हत्या दूसरे समुदाय विशेष के लोगों ने चाकूओं से गोद के कर दी थी. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को हल्के में लिया. इसकी वजह से आज दोपहर में दो समुदायों के बीच में पत्थरबाजी होने लगी. मुट्ठी भर पुलिस ने जब रोकना चाहा तो गुस्साए लोग पुलिस के सीओ साहेब पर टूट पड़े और उनका सर फोड़ दिया.</p>

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के उंभाव थाना अंतर्गत बिल्थरारोड के वार्ड नंबर 4 में बवाल के बाद भीड़ ने एक सीओ का सिर फोड़ दिया. पुलिस की एक छोटी सी भूल की वजह से गुस्साए लोगों ने पुलिस के सीओ की जम कर धुनाई कर दी. कल एक युवक की हत्या दूसरे समुदाय विशेष के लोगों ने चाकूओं से गोद के कर दी थी. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को हल्के में लिया. इसकी वजह से आज दोपहर में दो समुदायों के बीच में पत्थरबाजी होने लगी. मुट्ठी भर पुलिस ने जब रोकना चाहा तो गुस्साए लोग पुलिस के सीओ साहेब पर टूट पड़े और उनका सर फोड़ दिया.

उल्लेखनीय है कि थाना उंभाव के बिल्थरारोड छेत्र के वार्ड न0 4 निवासी नीरज को कुछ युवकों द्वारा उठाकर डीएवी इण्टर कालेज के पीछे मंगलवार को चाकू से गोदकर मार डाला गया. इससे वहां के एक विषेश समुदाय के नाराज लोगों ने रात को ही पुलिस चौकी का घेराव कर दिया. आज ही बलिया गोरखपुर राजमार्ग को जाम कर दिया. करीब 10 बजे एसडीएम बिल्थरा रोड ने जाम को खुलवाने का प्रयास किया पर कुछ देर बाद उग्र लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. लाठी डंडा ईट पत्थर का भी प्रयोग कर उन्हें 1 किलोमीटर तक खदेड़ा. इसमें सीओ बांसडीह लछीराम यादव व एसडीएम की सुरक्षा में लगे होमगार्ड रामकेवल पाण्डेय घायल हो गए. इससे गुस्साए पुलिस वालों ने आंसू गैस व रबर की गोली भी दागी. दोनों के बीच गुरिल्ला युद्ध करीब 7 घंटे तक चला. काफी देर बाद डीएम व  एसपी आकर नगर चक्रमण किये. बाद में डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र प्रशांत कुमार आये और घटनास्थल व पीड़ित के यहाँ गए. शाम तक डटे रहे. अभी भी कर्फ़्यू जैसा माहौल बना हुआ है.

सीओ की पिटाई का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: http://youtu.be/tbUxtgqE2ck

बवाल के बाद स्थानीय स्तर पर क्या है माहौल, जानने के लिए ये वीडियो देखें: https://youtu.be/7cnSgE3u4fY

बलिया से संजीव कुमार की रिपोर्ट.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement