Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

बार्क और टैम का हाथ मिलाना : विज्ञापनदाताओं के लिए अच्छा, दर्शकों को कोई लाभ नहीं

Mukesh Kumar : ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च कौंसिल यानी बार्क और टैम इंडिया का हाथ मिलाना विज्ञापन दाताओं के लिए अच्छा है, क्योंकि अब उन्हें एक ही एजंसी के द्वारा ज़्यादा विश्वसनीय आँकड़े मिलेंगे। दोनों ने मिलकर जो कंपनी बनाई है, उसका प्रबंधन बार्क के पास रहेगा, मगर वे अब बड़ी तादाद में और गाँव तक में मीटर (34000) लगाएंगी। इससे सैंपल साइज़ का मामला काफी हद तक सुलझ जाएगा।

<p>Mukesh Kumar : ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च कौंसिल यानी बार्क और टैम इंडिया का हाथ मिलाना विज्ञापन दाताओं के लिए अच्छा है, क्योंकि अब उन्हें एक ही एजंसी के द्वारा ज़्यादा विश्वसनीय आँकड़े मिलेंगे। दोनों ने मिलकर जो कंपनी बनाई है, उसका प्रबंधन बार्क के पास रहेगा, मगर वे अब बड़ी तादाद में और गाँव तक में मीटर (34000) लगाएंगी। इससे सैंपल साइज़ का मामला काफी हद तक सुलझ जाएगा।</p>

Mukesh Kumar : ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च कौंसिल यानी बार्क और टैम इंडिया का हाथ मिलाना विज्ञापन दाताओं के लिए अच्छा है, क्योंकि अब उन्हें एक ही एजंसी के द्वारा ज़्यादा विश्वसनीय आँकड़े मिलेंगे। दोनों ने मिलकर जो कंपनी बनाई है, उसका प्रबंधन बार्क के पास रहेगा, मगर वे अब बड़ी तादाद में और गाँव तक में मीटर (34000) लगाएंगी। इससे सैंपल साइज़ का मामला काफी हद तक सुलझ जाएगा।

टैम इंडिया के लिए तो ये अच्छा है ही, क्योंकि बार्क की वजह से उसका धंधा चौपट हो रहा था। जहां तक दर्शकों का सवाल है तो उन्हें कोई लाभ नहीं होने जा रहा। टीआरपी रहेगी और वह अपनी तरह से कंटेंट को करप्ट भी करेगी, जैसा कि अभी तक करती आ रही है।

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार के फेसबुक वॉल से.

इसे भी पढ़ें…

BARC India, TAM India join forces to supply raw data for ratings

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement