Connect with us

Hi, what are you looking for?

मनोरंजन

बीसीसीआई को बड़ा झटका, IPL से नाता तोड़ना चाहती है पेप्सी!

शशांक मनोहर के भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बने हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, कि बीसीसीआई को एक बड़ी स्पॉन्सरशिप कंपनी की और से एक बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की स्पॉन्सरशिप करने वाली कंपनी पेप्सी ने स्पॉट फिक्सिंग से उपजे विवाद के कारण टूर्नामेंट से नाता तोड़ने के लिए बोर्ड को खत भेजा है।

<p>शशांक मनोहर के भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बने हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, कि बीसीसीआई को एक बड़ी स्पॉन्सरशिप कंपनी की और से एक बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की स्पॉन्सरशिप करने वाली कंपनी पेप्सी ने स्पॉट फिक्सिंग से उपजे विवाद के कारण टूर्नामेंट से नाता तोड़ने के लिए बोर्ड को खत भेजा है।</p>

शशांक मनोहर के भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बने हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, कि बीसीसीआई को एक बड़ी स्पॉन्सरशिप कंपनी की और से एक बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की स्पॉन्सरशिप करने वाली कंपनी पेप्सी ने स्पॉट फिक्सिंग से उपजे विवाद के कारण टूर्नामेंट से नाता तोड़ने के लिए बोर्ड को खत भेजा है।

 एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पेप्सी ने बोर्ड को लिखे खत में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले के चलते उपजे विवाद को वजह बताते हुए टूर्नामेंट से हटने की इच्छा जताई है। एनडीटीवी के स्रोतों ने भी खबर की पुष्टि की है। वैसे यह खत शशांक मनोहर के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से काफी पहले भेजा गया था। पेप्सी के पास आईपीएल के साल 2013 से 2017 के स्पॉन्सरशिप का अधिकार है और इसके लिए उसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 396 करोड़ रुपये अदा करने हैं। हालांकि इस बारे में पेप्सी कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अभी यह माना जा रहा है कि बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी में बीसीसीआई इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। हालांकि पेप्सी के लिए इस करार से अलग हटना इतना आसान नहीं होगा। इसके लिए उसे बीसीसीआई को पेनल्टी भी चुकानी पड़ सकती है। शशांक मनोहर खुद भी नामचीन वकील हैं, ऐसे में पेप्सी को इस पहलू में कानूनी विकल्प तलाशने में भी मुश्किल हो सकती है। ऐसे में बहुत संभव है कि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पेप्सी को इस करार को 2017 तक कायम रखने के लिए मना लें। शशांक ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद महज दो महीनों के अंदर बीसीसीआई की छवि को बदलने का भरोसा दिलाया है। पेप्सी आईपीएल की खराब छवि के चलते ही पल्ला झाड़ना चाहती है, वहीं मनोहर खराब छवि को बेहतर छवि में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement