कास्टिंग काउच का भूत गाहे बगाहे बॉलिवुड को आकर पकड़ ही लेता है. जहां महज चौबीस घंटे पहले कोरियोग्राफर सरोज खान ने यह कहा था कि कास्टिंग काउच हर जगह होता है और बॉलिवुड में अगर किसी का रेप होता है तो उसे काम भी मिलता है. अब इसी कास्टिंग काउच की एक और भयावह हकीकत सामने आई है. एक बॉलिवुड अभिनेत्री ने अपने हालिया बयान में बताया है कि कैसे उसको फिल्म हासिल के लिए सेक्स के लिए राजी होने की बात कही गई और विरोध करने पर फिल्म से निकालने की बात कही गई।
अभिनेत्री ने जो बताया वह कुछ इस तरह है –
‘वो मेरा कास्टिंग एजेंट था, उसने मुझे बुलाया और फिर मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसने मुझे गलत तरह से छूना शुरू कर दिया. उसका हाथ मेरे कपड़ों के भीतर था. मैं हैरान थी, मैंने उसे रोका और अपने कपड़ों के अंदर से उसके हाथ बाहर निकाले. इस पर उसने कहा लगता है कि तुम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर सीरियस नहीं हो. मेरे ये कहने पर कि मैं काम करने को लेकर सीरियस हूं उसने कहा कि फिर मुझे रोक क्यों रही हो काम करना है तो तुम्हारा ये रवैया नहीं चलेगा. अगर तुम ना कहोगी तो तुम्हें मैं अपनी फिल्म से निकाल दूंगा. किसी को बताती तो कहा जाता मशहूर होना चाहती है. फ़िल्मी दुनिया के इस सच को लेकर लिखते-बोलते हैं तो लोग कहते हैं कि इसका चरित्र ठीक नहीं है और हमें ही तरह-तरह की बातें कही जाती हैं. जुबान खोलने पर सब लड़की को गालियां देते हैं, कहते हैं इसे पब्लिसिटी चाहिए. सब कहने लगते हैं कि इसे काम नहीं मिल रहा है तो ये सब कह रही है… ये भी करने लगते हैं कि इसने पहले तो कुछ नहीं कहा अब पैसा चाहिए तो ये सब नाटक कर रही है.’