Connect with us

Hi, what are you looking for?

विविध

टेलीकाम कंपनियों को कॉल ड्रॉप होने पर देना होगा हर्जाना

भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण यानि ट्राई ने कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने के लिए सख्त रुख अख्तियार करते हुए टेलिकॉम कंपनियों से कॉल ड्रॉप होने पर उपभोक्ताओं को एक रूपए का हर्जाना देने की बात कही है।  ट्राई ने यह कदम देश भर में कॉल ड्रॉप की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए उठाया है। एक न्यूज चैनल के हवाले से बताया गया है कि कंपनियों को एक दिन में अधिकतम तीन कॉल ड्रॉप पर ही उपभोक्ताओं को हर्जाना देना होगा।

<p>भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण यानि ट्राई ने कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने के लिए सख्त रुख अख्तियार करते हुए टेलिकॉम कंपनियों से कॉल ड्रॉप होने पर उपभोक्ताओं को एक रूपए का हर्जाना देने की बात कही है।  ट्राई ने यह कदम देश भर में कॉल ड्रॉप की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए उठाया है। एक न्यूज चैनल के हवाले से बताया गया है कि कंपनियों को एक दिन में अधिकतम तीन कॉल ड्रॉप पर ही उपभोक्ताओं को हर्जाना देना होगा।</p>

भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण यानि ट्राई ने कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने के लिए सख्त रुख अख्तियार करते हुए टेलिकॉम कंपनियों से कॉल ड्रॉप होने पर उपभोक्ताओं को एक रूपए का हर्जाना देने की बात कही है।  ट्राई ने यह कदम देश भर में कॉल ड्रॉप की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए उठाया है। एक न्यूज चैनल के हवाले से बताया गया है कि कंपनियों को एक दिन में अधिकतम तीन कॉल ड्रॉप पर ही उपभोक्ताओं को हर्जाना देना होगा।

सूत्रों की माने तो इस संबंध में ट्राई द्वारा जल्द ही दिशा निर्देश जारी कर दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार टेलिकॉम कंपनियों के मनमानी पर नियंत्रण के लिए ट्राई ने रेगुलेशन का रास्ता चुना है। इस संबंध में संचार एवं आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कुछ दिनों पहले अपने एक बयान में कहा था कि कॉल ड्रॉप को बढ़ावा देने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए और  इसके लिए ट्राई को निर्देश दे दिया गया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘ कॉल ड्रॉप की समस्या को लेकर केन्द्र सरकार शुरू से ही बहुत गंभीर है। इस संबंध में पिछले पांच छह महीने से जांच चल रही है। दूर संचार विभाग देश भर में इस समस्या पर निगरानी रखे हुए है, यहां तक की बीएसएनएल भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए काम में लगा हुआ है।’

उन्होंने कहा था कि जिन कंपनियों के ग्राहकों को कॉल ड्रॉप की समस्या का ज्यादे सामना करना पड़ रहा है, ट्राई को ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने का निर्देश दे दिया गया है। ट्राई इस दिशा में काम कर रही है। गौरतलब है कि ट्राई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि पिछले एक साल के दौरान पीक आॅवर्स में कॉल ड्रॉप की समस्या बढ़कर दोगुनी के करीब हो गई है। 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement