Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

उदयपुर: लेकसिटी प्रेस क्लब में सदस्य बनाने के नाम पर घपला

उदयपुर: उदयपुर के लेकसिटी प्रेस क्लब के संरक्षक मण्डल ने क्लब की खिलाफत करने पर एक अखबार के संपादक सहित दो पत्रकारों को क्लब की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। दरअसल महका जगत अखबार के संपादक जयप्रकाश माली और दैनिक नवज्योति के मार्केटिंग विभाग से जुडे रवि शर्मा को क्लब की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। जयप्रकाश माली और रवि शर्मा द्वारा क्लब के नये सदस्य बनाने के एवज में सदस्यता राशि के नाम पर तीन पत्रकारों से राशि ली गई और उन पत्रकारों को सदस्य बनाने के लिये गुमराह कर उनकी राशि हड़प कर ली गई।

<p><strong>उदयपुर:</strong> उदयपुर के लेकसिटी प्रेस क्लब के संरक्षक मण्डल ने क्लब की खिलाफत करने पर एक अखबार के संपादक सहित दो पत्रकारों को क्लब की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। दरअसल महका जगत अखबार के संपादक जयप्रकाश माली और दैनिक नवज्योति के मार्केटिंग विभाग से जुडे रवि शर्मा को क्लब की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। जयप्रकाश माली और रवि शर्मा द्वारा क्लब के नये सदस्य बनाने के एवज में सदस्यता राशि के नाम पर तीन पत्रकारों से राशि ली गई और उन पत्रकारों को सदस्य बनाने के लिये गुमराह कर उनकी राशि हड़प कर ली गई।</p>

उदयपुर: उदयपुर के लेकसिटी प्रेस क्लब के संरक्षक मण्डल ने क्लब की खिलाफत करने पर एक अखबार के संपादक सहित दो पत्रकारों को क्लब की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। दरअसल महका जगत अखबार के संपादक जयप्रकाश माली और दैनिक नवज्योति के मार्केटिंग विभाग से जुडे रवि शर्मा को क्लब की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। जयप्रकाश माली और रवि शर्मा द्वारा क्लब के नये सदस्य बनाने के एवज में सदस्यता राशि के नाम पर तीन पत्रकारों से राशि ली गई और उन पत्रकारों को सदस्य बनाने के लिये गुमराह कर उनकी राशि हड़प कर ली गई।

जयप्रकाश माली द्वारा ली गई राशि के बाद उन्होंने पत्रकारों के फोन उठाने ही बंद कर दिये तो कई बार आमना सामना होने पर सदस्य नहीं बनने की जिम्मेदारी क्लब पर डालते हुए क्लब को बदनाम करने की कोशिश की। यही नहीं, जयप्रकाश माली ने पत्रकार कोटे में मिलने वाले प्लॉट को लेकर भी कई आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सरकार के प्रतिनिधियों के लिये अपशब्दों का प्रयोग किया। जिससे प्लॉट प्रकरण के लंबित होने की संभावनाए बनी। दैनिक नवज्योति के रवि शर्मा ने भी तीन पत्रकारों से राशि लेकर उसे क्लब तक नहीं पहुंचाया और क्लब की गतिविधियों के लिये गलत बयान बाजी की। दोनों की इन क्लब विरोधी गतिविधियों को देखते हुए प्रेस क्लब के संरक्षक मण्डल ने एक बैठक बुलाई जिसमें कड़े तेवर दिखाते हुए जयप्रकाश माली और रवि शर्मा को क्लब की सदस्यता से निष्कासित करने के निर्देश दिये गए।

 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement