Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

ये कैसा सीएम जो पीएम को कायर बोले!

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रधानमंत्री हैं। सीएम तो सिसोदिया बाबू हैं। अगर केजरीवाल दिल्ली के प्रधानमंत्री नहीं होते तो देश के चुने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर कहने की हिम्मत करते? उन्हें मनोरोगी कहने का दुस्साहस करते? केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों की अघोषित भाषा-मर्यादा की चिंदियां उड़ा दी हैं। मुझे अजीब लग रहा है। अजीब इसलिए कि सीबीआई छापा मारती है करप्ट प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय और घर पर और तकलीफ होती है मिस्टर केजरीवाल को। नेचुरल है, बदनामी तो केजरीवाल की ही होगी लेकिन प्रतिक्रिया में जिन शब्दों का धड़ाधड़ ट्वीट के माध्यम से जो इस्तेमाल हुआ है, वह किस भाषा की परिधि में आता है?

सीबीआई की छापेमारी में जो निकलेगा, सो निकलेगा। यह सभी जानते हैं कि केंद्र की सरकार जिसके पास होती है, वह सीबीआई का अपने हित में इस्तेमाल करता है। लेकिन दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव के खिलाफ अगर करप्शन के मामले हैं तो उनकी जांच सीबीआई कर रही है क्योंकि ये मामले सीबीआई स्तर के हैं। अगर सीबीआई कह रही है कि उसके पास तमाम पुख्ता सुबूत हैं तो दूसरी पार्टी को सीबीआई से को-आपरेट करना चाहिए। टीवी चैनलों पर खबरों में कहा जा रहा है कि पीसी का पासवर्ड बताने के अलावा ई-मेल का लागिन आईडी और पासवर्ड राजेंद्र कुमार नहीं बता रहे हैं। इसका मतलब दाल में कुछ काला है।

नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें विपक्ष प्रधानमंत्री जी नहीं कह कर सीधे उपनाम से पुकारता है। मोदी के पहले जितने भी प्रधानमंत्री हुए, उन्हें सादर पदनाम से पुकारा जाता था। प्रिंट मीडिया में मोदी, वेब पर मोदी, टीवी में मोदी। जब मोदी भारी हो जाएंगे तो प्रधानमंत्री पद तो हलका होगा ही। यह हमारी भाषायी सभ्यता की अक्षुण्णता को चुनौती पेश कर रहा है। राहुल गांधी कहते हैं मोदी जी….गोया 45 साल के राहुल गांधी 66 साल के नरेंद्र मोदी से बड़े हों। यह सब भाषायी मर्यादा को तार-तार करने वाली चीजें हैं।

केजरीवाल कब क्या ट्वीट कर देंगे, कोई नहीं जानता। उनकी ट्वीट्स में बहुत हल्कापन दिख रहा है। आज के मामले में देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ जिन घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, उसके लिए केजरीवाल को देश कभी माफ नहीं करेगा।

लेखक आनंद सिंह ‘मेरी दुनिया मेरा समाज’ नामक महिलाओं की मासिक पत्रिका के प्रकाशक, मुद्रक और संपादक हैं. उनसे संपर्क 8004678523 के जरिए किया जा सकता है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement