सरोज खान के बचाव में रेणुका चौधरी

Spread the love

जहां एक तरफ कोरियोग्राफर सरोज खान के बॉलिवुड रेप करता है तो रोटी भी देता है, बयान ने दिन भर उथल -पुथल मचाए रखी. वहीं कांग्रेस की बड़ी नेता रेणुका चौधरी ने सरोज का बचाव किया. चौधरी ने कहा कि कास्टिंग काउच तो संसद के भीतर तक हो जाता है. उनका इशारा बीते संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी हंसी की तुलना रामायण कालीन पात्र शूर्पनखा से करने से था. 

दरअसल हुआ यह था कि मंगलवार को कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए सरोज खान ने बयान दिया था कि लोग बिना बात बस बॉलिवुड का नाम घसीटते हैं जबकि यह हर जगह होता है और इसमें लड़की की सहमती होती है. अब इसके जवाब में रेणुका चौधरी का कहना है कि यह कल्पना मत कीजिए कि संसद इससे बची हुई है, या अन्य कार्यस्थल इससे अछूते हैं.अब वक्त आ गया है, जब हिन्दुस्तान खड़ा हो.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia