Connect with us

Hi, what are you looking for?

विविध

एलजी नजीब जंग को केजरीवाल सरकार की खुली चुनौती

एलजी नजीब जंग से विवाद को नया मोड़ देते हुए आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को विभिन्न विभागों में काम कर रहे 9 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.मेल टुडे में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा ट्रांसफर किए गए 9 अधिकारियों में 7 DANICS ( दिल्ली, अंडमान ऐंड निकोबार आइलैंड्स सिविल सर्विसेज़) के हैं, जबकि 2 आईएएस ऑफिसर हैं. 25 मई को जारी हुए इस लेटर में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (सर्विसेज़) राजेंद्र कुमार के साइन हुए हैं।लेटर में लिखा गया है, ‘अथॉरिटी इन ऑफिसरों की नियुक्ति/ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से करती है.

<p>एलजी नजीब जंग से विवाद को नया मोड़ देते हुए आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को विभिन्न विभागों में काम कर रहे 9 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.मेल टुडे में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा ट्रांसफर किए गए 9 अधिकारियों में 7 DANICS ( दिल्ली, अंडमान ऐंड निकोबार आइलैंड्स सिविल सर्विसेज़) के हैं, जबकि 2 आईएएस ऑफिसर हैं. 25 मई को जारी हुए इस लेटर में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (सर्विसेज़) राजेंद्र कुमार के साइन हुए हैं।लेटर में लिखा गया है, 'अथॉरिटी इन ऑफिसरों की नियुक्ति/ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से करती है.</p>

एलजी नजीब जंग से विवाद को नया मोड़ देते हुए आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को विभिन्न विभागों में काम कर रहे 9 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.मेल टुडे में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा ट्रांसफर किए गए 9 अधिकारियों में 7 DANICS ( दिल्ली, अंडमान ऐंड निकोबार आइलैंड्स सिविल सर्विसेज़) के हैं, जबकि 2 आईएएस ऑफिसर हैं. 25 मई को जारी हुए इस लेटर में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (सर्विसेज़) राजेंद्र कुमार के साइन हुए हैं।लेटर में लिखा गया है, ‘अथॉरिटी इन ऑफिसरों की नियुक्ति/ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से करती है.

ऑफिसर्स को निर्देश दिए जाते हैं कि वे आज ही अपनी ड्यूटी संभाल लें।’ट्रांसफर होने वाले आईएएस अधिकारियों में दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के चीफ एग्जेक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे अमर नाथ और एफ.ओ. हाशमी का ट्रांसफर हुआ है। DUSIB के चीफ को सेक्रेटरी (हेल्थ) और हाशमी को स्पेशल सेक्रेटरी (हेल्थ) का प्रभार दिया गया है.DANICS के जिन 7 अधिकारियों के तबादले हुए हैं, वे एनडीएमसी, दिल्ली जल बोर्ड और डीडीए जैसे अहम विभागों में थे। उन्हें अन्य विभागों में भेज दिया गया है. एनडीएमसी में निदेशक लेवल की अधिकारी गीतिका शर्मा ईस्ट दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में डेप्युटी कमिश्नर बनाई गई हैं.इसी तरह से बी.एस. जगलान जल बोर्ड में विजिलेंस के डायरेक्टर थे, अब उन्हें डेप्युटी कमिश्नर (वेस्ट) बना दिया गया है.डीडीए के अजय कुमार बिष्ट को सेक्रेटरी (पावर) बनाया गया है. के.डी डोगरा को नया अडिशनल डायरेक्टर (एजुकेशन) बनाया गया है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement