Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

यूपी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति और महिला आयोग अध्यक्षा जरीना उस्मानी, सदस्या अशोक पाण्डेय और कुछ पुलिसवालों पर षडयंत्र कर कूटरचना कर और फर्जी महिला खड़ी कर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को बलात्कार और मारपीट जैसी गंभीर मामलों में फंसाए जाने के सम्बन्ध में थाना गोमतीनगर में मु०अ०स० 417/2015 धारा 467,468,471, 420,  203, 120 आईपीसी दर्ज कर लिया गया है. इसकी विवेचना एसआई कृष्णबली सिंह द्वारा की जा रही है.

<p>उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति और महिला आयोग अध्यक्षा जरीना उस्मानी, सदस्या अशोक पाण्डेय और कुछ पुलिसवालों पर षडयंत्र कर कूटरचना कर और फर्जी महिला खड़ी कर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को बलात्कार और मारपीट जैसी गंभीर मामलों में फंसाए जाने के सम्बन्ध में थाना गोमतीनगर में मु०अ०स० 417/2015 धारा 467,468,471, 420,  203, 120 आईपीसी दर्ज कर लिया गया है. इसकी विवेचना एसआई कृष्णबली सिंह द्वारा की जा रही है.</p>

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति और महिला आयोग अध्यक्षा जरीना उस्मानी, सदस्या अशोक पाण्डेय और कुछ पुलिसवालों पर षडयंत्र कर कूटरचना कर और फर्जी महिला खड़ी कर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को बलात्कार और मारपीट जैसी गंभीर मामलों में फंसाए जाने के सम्बन्ध में थाना गोमतीनगर में मु०अ०स० 417/2015 धारा 467,468,471, 420,  203, 120 आईपीसी दर्ज कर लिया गया है. इसकी विवेचना एसआई कृष्णबली सिंह द्वारा की जा रही है.

एफआईआर के अनुसार श्री प्रजापति के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद दायर करने के बाद इन दोनों को पहले फोन पर धमकी मिली. इसके बाद दो अलग-अलग महिलाओं के नाम से महिला आयोग के माध्यम से अमिताभ द्वारा अपनी पत्नी नूतन की सहायता से बलात्कार के फर्जी आरोप लगाए गए, जिनमे एटा की महिला का पता गलत निकला जबकि गाजियाबाद की महिला के अलग-अलग अभिलेखों पर अलग-अलग हस्ताक्षर हैं. नूतन ने इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करने के लिए 10 जून 2015 को थानाध्यक्ष गोमतीनगर को प्रार्थनापत्र दिया था और अगले दिन डीआईजी लखनऊ आर के चतुर्वेदी से मिली थीं. एफआईआर नहीं होने पर उन दोनों ने 15 जून को तत्कालीन डीजीपी, यूपी ए के जैन को प्रार्थनापत्र दिया और फिर 19 जून को डीजीपी ऑफिस पर धरने पर बैठे जिसके बाद 20 जून को चुपके से एफआईआर दर्ज कर लिया गया पर यह बात वादी तक से छिपा कर रखी गयी और इसका खुलासा आज तब हुआ जब थाने द्वारा सीजेएम कोर्ट में नूतन के परिवाद में आख्या प्रस्तुत की गयी.

FIR on Minister Gayatri Prajapati

An FIR No 417/2015 u/s 467, 468, 471, 420, 203, 120B IPC has been registered in police station Gomtinagar, Lucknow against minister Gayatri Prasad Prajapati along with UP State Women Commission Chairperson Jarina Usmani, member Ashok Pandey and some policemen for trying to criminally frame Social activist Dr Nutan Thakur and her IPS husband Amitabh Thakur in false cases of rape and other charges. The case is being invesitigated by SI Krishna Bali Singh.

As per the FIR, after Dr Thakur’s Lokayukta complaint against Sri Prajapati, they first got a threat to stay away from this case. Later they implicated in two completely false complaints of rape by unknown women presented before the Women Commission, of which the address of Eta woman was found false while that of Ghaziabad has different signatures in different documents. Nutan had given an application for FIR to SO Gomtinagar on 10 June followed by another application to DIG Lucknow R K Chaturvedi the next day. They also met then DGP A K Jain on 15 June and had to sit on Dharna before DGP office on 19 June after which the FIR was surreptitiously written on 20 June but this fact was hidden even from the complainants. This fact came out only through the police report presented today before the CJM Lucknow Court in the complaint filed by Nutan.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement