Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

8 हजार करोड़ में बिका दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर

लंदन। 171 साल पुराने ब्रिटेन के पब्लिशिंग हाउस पियर्सन ने आखिरकार मशहूर बिजनेस न्यूजपेपर फाइनेंशियल टाइम्स का सौदा कर दिया। जापानी मीडिया ग्रुप निक्की ने इसे 1.3 बिलियन डॉलर यानी 8212 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। हालांकि इस डील में एफटी ग्रुप के ‘द इकोनॉमिस्ट’ मैगजीन या थेम्स नदी के किनारे बने लंदन हेडक्वार्टर्स के 50 परसेंट स्टैक शामिल नहीं हैं।

<p>लंदन। 171 साल पुराने ब्रिटेन के पब्लिशिंग हाउस पियर्सन ने आखिरकार मशहूर बिजनेस न्यूजपेपर फाइनेंशियल टाइम्स का सौदा कर दिया। जापानी मीडिया ग्रुप निक्की ने इसे 1.3 बिलियन डॉलर यानी 8212 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। हालांकि इस डील में एफटी ग्रुप के 'द इकोनॉमिस्ट' मैगजीन या थेम्स नदी के किनारे बने लंदन हेडक्वार्टर्स के 50 परसेंट स्टैक शामिल नहीं हैं।</p>

लंदन। 171 साल पुराने ब्रिटेन के पब्लिशिंग हाउस पियर्सन ने आखिरकार मशहूर बिजनेस न्यूजपेपर फाइनेंशियल टाइम्स का सौदा कर दिया। जापानी मीडिया ग्रुप निक्की ने इसे 1.3 बिलियन डॉलर यानी 8212 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। हालांकि इस डील में एफटी ग्रुप के ‘द इकोनॉमिस्ट’ मैगजीन या थेम्स नदी के किनारे बने लंदन हेडक्वार्टर्स के 50 परसेंट स्टैक शामिल नहीं हैं।

एफटी के बेचने को लेकर बीते कई सालों में संभावना जताई जा रही थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एफटी को खरीदने वालों में कई बड़े मीडिया हाउस शामिल थे, जिनमें जर्मनी का एक्सेल स्प्रिंगर भी शामिल था। हालांकि स्प्रिंगर ने इस खबर को अफवाह बताया है। गुरुवार को निक्की और पियर्सन ने संयुक्त बयान में बताया कि निक्की ने एफटी ग्रुप को 1.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। निक्की ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन सुनिओ किटा ने कहा कि हम फाइनेंशियल टाइम्स को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अखबार है। हम उनके साथ समान जर्नलिज्म वेल्यू साझा करना चाहते हैं।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement