Connect with us

Hi, what are you looking for?

विविध

बनारस में गंगा महोत्सव 22 नवंबर से.. हंसराज हंस, परवीन सुल्ताना, कविता सेठ, राकेश चौरसिया प्रमुख आकर्षण

वाराणसी : प्रबोधनी एकादशी यानि 22 नवम्बर से बनारस के अस्सी स्थित संत रविदास घाट पर गंगा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह महोत्सव 24 नवम्बर तक चलेगा. रविदास घाट पर आयोजित गंगा महोत्सव कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा सुर-सरिता बिखेरी जायेगी. 22 नवम्बर को चार एवं 23 तथा 24 नवम्बर को पांच-पांच ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

<p>वाराणसी : प्रबोधनी एकादशी यानि 22 नवम्बर से बनारस के अस्सी स्थित संत रविदास घाट पर गंगा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह महोत्सव 24 नवम्बर तक चलेगा. रविदास घाट पर आयोजित गंगा महोत्सव कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा सुर-सरिता बिखेरी जायेगी. 22 नवम्बर को चार एवं 23 तथा 24 नवम्बर को पांच-पांच ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।</p>

वाराणसी : प्रबोधनी एकादशी यानि 22 नवम्बर से बनारस के अस्सी स्थित संत रविदास घाट पर गंगा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह महोत्सव 24 नवम्बर तक चलेगा. रविदास घाट पर आयोजित गंगा महोत्सव कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा सुर-सरिता बिखेरी जायेगी. 22 नवम्बर को चार एवं 23 तथा 24 नवम्बर को पांच-पांच ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

इस बार गंगा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रमुख कलाकारों में बालीवुड के सूफी गायक हंसराज हंस, शास्त्रीय एवं सूफी गायिका परवीन सुल्ताना (हमे तुमसे प्यार कितना हम नही जानते…), कविता सेठ (छाप तिलक सब छीन लियो हमसे नैंना मिलाकर) के अलावा बासुरी वादक राकेश चौरसिया तथा लोकगायिका मालिनी अवस्थी हैं.

गंगा महोत्सव दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुका है। इस महोत्सव को देखने के लिये देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। महोत्सव में होने वाला ‘‘सांस्कृतिक निशा’’ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होता है। गंगा उस पार पंतग प्रतियोगिता 19 नवम्बर गुरूवार से शुरू होकर इसका फाइनल 24 नवम्बर को होगा। 23 नवम्बर को गंगा मैराथन दौड़ होगा।

गंगा महोत्सव को लेकर चल रही तैयारियां का जायजा कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने लिया. तैयारी की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. संत रविदास घाट पर जमे सिल्ट की सफाई सहित मजबूत बैरेकेटिंग किये जाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों की सुविधा के लिये 6 एलसीडी लगाये जाने का भी निर्देश दिया. बंद पड़े फौव्वारों को 20 तारीख तक हर हालत में चालू कराये जाने पर जोर दिया. कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त एवं मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु एसएसपी को निर्देशित करते हुए उन्होंने महिला कास्टेबुलों की भी ड्यूटी लगाये जाने पर जोर दिया. सुरक्षा की दृष्टि से मंच से 10 फीट की दूरी पर स्टील की बैरेकेटिंग किये जाने का निर्देश दिया.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement