केंद्रीय मंत्री गंगवार ये क्या बोल गए-‘बड़े-बड़े देशों में छोटे-मोटे रेप होते रहते हैं’

Spread the love

देश भर में जहां छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार के नित नए मामले सामने आ रहे है, वहीं नेता भी अजब -गजब बयान देकर अपनी भद्द पिटवाने पर तुले हैं. इसी कड़ी में, अब यूनियन मिनिस्टर संतोष गंगवार ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.

केंद्रीय मंत्री ने कठुआ और उन्नाव में हुए नाबालिगों के बलात्कार पर कहा कि भारत एक बड़ा देश है और इतने बड़े देश में एक -दो बलात्कारों पर इतना हंगामा नहीं मचाना चाहिए, न ही बात का बतंगड बनाना चाहिए. हालांकि उन्होंने आगे कहा ऐसे मामले बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होते हैं और सरकार इनसे निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही है. गंगवार ने यह बातें अपनी संसदीय सीट बरेली में कही.

केंद्रीय मंत्री के बेतुके बयान के संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने जो ट्वीट किया है, वह इस प्रकार है :

ANI @ANI April 22, 2018 Aisi ghatnaye (rape cases) durbhagyapurn hoti hain, par kabhi kabhi roka nahi ja sakta hai. Sarkar sakriya hai sab jagah, karyavahi kar rahi hai. Itne bade desh mein ek do ghatna ho jaye to baat ka batangad nahi banana chahiye : Santosh Gangwar,Union Minister 

एक तरफ अध्यादेश, दूसरी ओर बयानबाजी

दिलचस्प बात यह है कि उनका यह बयान तब आया जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को ही 12 साल से छोटे बच्चों के साथ बलात्कार करने वालों को मृत्युदंड की पैरवी करने वाले अध्यादेश को हरी झंडी दी. तो वहीं एक लंबी चुप्पी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यह कह चुके हैं कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे में देखने वाली बात अब यह होगी की अपनी ही सरकार के नेता द्वारा दिए गए इस विवादास्पद बयान से भाजपा कैसे निपटती है.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia