Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

घुटने कभी भी मत बदलिए… आर्थराइटिस का प्राकृतिक उपचार जानिए…

अंग्रेजी पद्धति के उपचार से पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की क्या हालत हुई है, आपके सामने है. पहले वे चल पाते थे, आज चल भी नहीं सकते… दोनों तरह के आर्थराइटिस Osteoarthritis और Rheumatoid arthritis मे आप एक दवा का प्रयोग करें, जिसका नाम है चूना. वही चूना जो आप पान में खाते हो. गेहूं के दाने के बराबर चूना रोज सुबह खाली पेट एक कप दही में मिलाके खाना चाहिए. या दाल में मिला के. या पानी में मिला के. पीना लगातार तीन महीने तक. आर्थराइटिस ठीक हो जाएगी. ध्यान रहे पानी हमेशा बैठ के पीना चाहिए नहीं तो ठीक होने में समय लगेगा. अगर आपके हाथ या पैर के हड्डी में खटखट आवाज आती हो तो वो भी चूने से ठीक हो जाएगा.

<p>अंग्रेजी पद्धति के उपचार से पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की क्या हालत हुई है, आपके सामने है. पहले वे चल पाते थे, आज चल भी नहीं सकते... दोनों तरह के आर्थराइटिस Osteoarthritis और Rheumatoid arthritis मे आप एक दवा का प्रयोग करें, जिसका नाम है चूना. वही चूना जो आप पान में खाते हो. गेहूं के दाने के बराबर चूना रोज सुबह खाली पेट एक कप दही में मिलाके खाना चाहिए. या दाल में मिला के. या पानी में मिला के. पीना लगातार तीन महीने तक. आर्थराइटिस ठीक हो जाएगी. ध्यान रहे पानी हमेशा बैठ के पीना चाहिए नहीं तो ठीक होने में समय लगेगा. अगर आपके हाथ या पैर के हड्डी में खटखट आवाज आती हो तो वो भी चूने से ठीक हो जाएगा.</p>

अंग्रेजी पद्धति के उपचार से पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की क्या हालत हुई है, आपके सामने है. पहले वे चल पाते थे, आज चल भी नहीं सकते… दोनों तरह के आर्थराइटिस Osteoarthritis और Rheumatoid arthritis मे आप एक दवा का प्रयोग करें, जिसका नाम है चूना. वही चूना जो आप पान में खाते हो. गेहूं के दाने के बराबर चूना रोज सुबह खाली पेट एक कप दही में मिलाके खाना चाहिए. या दाल में मिला के. या पानी में मिला के. पीना लगातार तीन महीने तक. आर्थराइटिस ठीक हो जाएगी. ध्यान रहे पानी हमेशा बैठ के पीना चाहिए नहीं तो ठीक होने में समय लगेगा. अगर आपके हाथ या पैर के हड्डी में खटखट आवाज आती हो तो वो भी चूने से ठीक हो जाएगा.

दोनों तरह के आर्थराइटिस के लिए एक और अच्छी दवा है- मेथी का दाना. एक छोटा चम्मच मेथी का दाना एक कांच की गिलास में गरम पानी ले के उसमें डालना. फिर उसको रात भर भिगो के रखना. सबेरे उठ के पानी सिप सिप करके पीना और मेथी का दाना चबा के खाना. तीन महीने तक लेने से आर्थराइटिस ठीक हो जाती है. ध्यान रहे पानी पीने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नहीं तो ठीक होने में समय लगेगा. ऐसे आर्थराइटिस के मरीज जो पूरी तरह बिस्तर पकड़ चुके हैं, चालीस साल से तकलीफ है या तीस साल से तकलीफ है या बीस साल से तकलीफ है और ऐसी हालत हो सकती है कि वे दो कदम भी न चल सकें, हाथ भी नहीं हिला सकते हैं, लेटे रहते हैं बेड पर, करवट भी नहीं बदल सकते… ऐसे रोगियों के लिए एक बहुत अच्छी औषधि है जो इसी के लिए काम आती है. एक पेड़ होता है उसे हिंदी में हरसिंगार कहते हैं. संस्कृत मं पारिजात कहते हैं. बंगला में शिउली कहते हैं. उस पेड़ पर छोटे छोटे सफ़ेद फूल आते हैं. फूल की डंडी नारंगी रंग की होती है और उसमे खुशबू बहुत आती है.

रात को फूल खिलते हैं और सुबह जमीन पर गिर जाते हैं. इस पेड़ के छह सात पत्ते तोड़ के पत्थर पर पीस के चटनी बनाइये. एक ग्लास पानी इतना गरम करो कि पानी आधा हो जाये. फिर इसको ठंडा करके रोज सुबह खाली पेट पिलाना है. जिसको भी बीस तीस चालीस साल पुराना आर्थराइटिस हो या जोड़ों का दर्द हो, यह उन सबके लिए अमृत की तरह काम करेगा. इसको तीन महीना लगातार देना है. अगर पूरी तरह ठीक नहीं हुआ तो फिर 10-15 दिन का गैप दे के फिर से तीन महीने देना है. अधिकतम केसेज मे ज्यादा से ज्यादा एक से डेढ़ महीने मे रोगी ठीक हो जाते हैं. इसको हर रोज नया बना के पीना है. ये औषधि exclusive है और बहुत strong औषधि है इसलिए अकेली ही देना चाहिये. इसके साथ कोई भी दूसरी दवा नहीं देनी चाहिए. ध्यान रहे पानी पीने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नहीं तो ठीक होने में समय लगेगा.

RA Factor जिनका प्रोब्लेमाटिक है और डॉक्टर कहता है कि इसके ठीक होने का कोई चांस नही है. कई बार कार्टिलेज पूरी तरह से ख़त्म हो जाती है और डॉक्टर कहते हैं कि अब कोई चांस नही है Knee Joints आपको replace करने ही पड़ेंगे, Hip joints आपको replace करने ही पड़ेंगे तो जिनके घुटने निकाल के नया लगाने की नौबत आ गयी हो, Hip joints निकालके नया लगाना पड़ रहा हो उन सबके लिए यह औषधि है जिसका नाम है हरसिंगार का काढ़ा|

आप कभी भी Knee Joints को और Hip joints को replace मत कराइए. चाहे कितना भी अच्छा डॉक्टर आये और कितना भी बड़ा गारंटी दे, पर कभी भी मत करिये. भगवान की जो बनाई हुई है आपको कोई भी दोबारा बनाके नहीं दे सकता. आपके पास जो है उसको repair करके काम चलाइए. हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी ने यह प्रयास किया था, Knee Joints का replace हुआ अमेरिका के एक बहुत बड़े डॉक्टर ने किया पर आज उनकी तकलीफ पहले से ज्यादा है. पहले तो थोड़ा बहुत चल लेते थे अब चलना बिलकुल बंद हो गया है. कुर्सी पे ले जाना पड़ता है. आप सोचिये जब प्रधानमंत्री के साथ यह हो सकता है तो आप आम आदमी हैं.

स्व. राजीव दीक्षित का यह लेख उनके एक संबोधन का शाब्दिक रूपांतर है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement