Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

भारतीय जहाज का अपहरणकर्ता हाशिम कुरैशी लिख रहा ‘बायोग्राफी’, सुनिए उसकी बातें

सन् 1971 में खिलौना पिस्तौल की दम पर इंडियन एअरलाइंस का विमान “गंगा” का अपहरण करके लाहौर ले जाने वाले हाशिम कुरैशी आजकल बायोग्राफी लिखने में मशरुफ हैं। कई साल तक पाकिस्तान की जेलों में कैद रहे हाशिम कुरैशी ही अब फरमा रहे हैं कि, पाकिस्तान में इतना दम नहीं है कि वो दिल्ली (भारत) पर बम गिरा सके। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली पर गिराया गया पाक परमाणु बम की विषैली हवा पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने से बाज नहीं आयेगी।

<p>सन् 1971 में खिलौना पिस्तौल की दम पर इंडियन एअरलाइंस का विमान “गंगा” का अपहरण करके लाहौर ले जाने वाले हाशिम कुरैशी आजकल बायोग्राफी लिखने में मशरुफ हैं। कई साल तक पाकिस्तान की जेलों में कैद रहे हाशिम कुरैशी ही अब फरमा रहे हैं कि, पाकिस्तान में इतना दम नहीं है कि वो दिल्ली (भारत) पर बम गिरा सके। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली पर गिराया गया पाक परमाणु बम की विषैली हवा पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने से बाज नहीं आयेगी।</p>

सन् 1971 में खिलौना पिस्तौल की दम पर इंडियन एअरलाइंस का विमान “गंगा” का अपहरण करके लाहौर ले जाने वाले हाशिम कुरैशी आजकल बायोग्राफी लिखने में मशरुफ हैं। कई साल तक पाकिस्तान की जेलों में कैद रहे हाशिम कुरैशी ही अब फरमा रहे हैं कि, पाकिस्तान में इतना दम नहीं है कि वो दिल्ली (भारत) पर बम गिरा सके। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली पर गिराया गया पाक परमाणु बम की विषैली हवा पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने से बाज नहीं आयेगी।

बकौल हाशिम- “वैसे तो बायोग्राफी लिखने की जरुरत नहीं थी। मगर पाकिस्तान की बम गिराने की बार-बार की धमकियों से आजिज आकर सोचा कि उसकी हकीकत और औकात दुनिया के सामने बयां करना जुरुरी है, यह काम मैं ही और अपनी बायोग्राफी में ही कर सकता हूं।”

हाशिम की बायोग्राफी में उस वाकये का जिक्र भी दुनिया जहां को पढ़ने को मिलेगा, जब उन्होंने पाकिस्तान की सर-ज़मीं पर बैठकर पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख (चीफ) से मिलने से साफ इंकार कर दिया और आईएसआई के एक कर्नल को दो-टूक कह दिया कि तुम्हारी औकात अभी इतनी नहीं है कि तुम हाशिम कुरैशी से आईएसआई का काम ले सको। इसी तरह की और तमाम सनसनीखेज और पाकिस्तान के दम-खम का पोल खोलती हुई और भी तमाम बातें हाशिम कुरैशी ने यू ट्यूब चैनल CRIMES WARRIOR के संपादक संजीव चौहान के साथ एक इंटरव्यू में बयां कीं हैं। कई भागों में हाशिम के इस इंटरव्यू को देखने सुनने के लिए क्राइम्स वॉरियर चैनल के इस लिंक https://www.youtube.com/watch?v=4YBH46kufWo को क्लिक कर सकते हैं।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement