Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

चले गए हनुमनथप्पा : खुश रहना देश के प्यारों, अब हम तो सफर करते हैं…

लांस नायक हनुमानथप्पा हुए शहीद… पूरा देश रह गया सन्न… कर चले हम फिदा जान वतन साथियों जैसे देश भक्ति के गीत  आज फिर देश का बच्चा गाता नजर आ रहा है। इसकी वजह है अमर शहीद लांस नायक हनुमानथप्पा। देशवासियों की उम्मीदों को आखिर एक करारा झटका लग ही गया। पूरा देश वास्तविक हीरो के शहीद होने की बात सुनते ही स्तब्ध और सन्न है। देशवासी इस महानायक को किसी दसा में खोना नहीं चाहते थे। देश भर में इस बहादुर वीर की गौरव गाथा गाई जा रही है।

<p><strong>लांस नायक हनुमानथप्पा हुए शहीद... पूरा देश रह गया सन्न... </strong>कर चले हम फिदा जान वतन साथियों जैसे देश भक्ति के गीत  आज फिर देश का बच्चा गाता नजर आ रहा है। इसकी वजह है अमर शहीद लांस नायक हनुमानथप्पा। देशवासियों की उम्मीदों को आखिर एक करारा झटका लग ही गया। पूरा देश वास्तविक हीरो के शहीद होने की बात सुनते ही स्तब्ध और सन्न है। देशवासी इस महानायक को किसी दसा में खोना नहीं चाहते थे। देश भर में इस बहादुर वीर की गौरव गाथा गाई जा रही है।</p>

लांस नायक हनुमानथप्पा हुए शहीद… पूरा देश रह गया सन्न… कर चले हम फिदा जान वतन साथियों जैसे देश भक्ति के गीत  आज फिर देश का बच्चा गाता नजर आ रहा है। इसकी वजह है अमर शहीद लांस नायक हनुमानथप्पा। देशवासियों की उम्मीदों को आखिर एक करारा झटका लग ही गया। पूरा देश वास्तविक हीरो के शहीद होने की बात सुनते ही स्तब्ध और सन्न है। देशवासी इस महानायक को किसी दसा में खोना नहीं चाहते थे। देश भर में इस बहादुर वीर की गौरव गाथा गाई जा रही है।

आपको बताते चलें कि सुबह आठ बजे तक हनुमानथप्पा के कई अंग शिथिल पड़ चुके थे और उन पर दवाओं का असर नहीं हो रहा था। दोपहर के  समय भारत ने अपना यह सपूत हमेशा के लिए खो दिया। लांस नायक हनुमानथप्पा के शहीद होने पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है ”आज सुबह लांस नायक हनुमनथप्पा कोपाड के निधन की खबर सुनकर मैं बेहद दु:खी हुआ। सियाचिन की दुर्घटना में बच गए लांस नायक हनुमनथप्पा भारतीय सशस्‍त्र बल के साहस, प्रतिबद्धता और अमिट भावना के प्रतीक थे। सेना की बचाव टीम और चिकित्‍सकों तथा सेना (अनुसंधान एवं रेफरल) अस्‍पताल के कर्मचारियों की लांस नायक हनुमनथप्पा कोपाड को बचाने की बहादुरीपूर्ण कोशिश की भूमिका सराहनीय रही है।  मैं दिवंगत आत्‍मा के लिए शाश्‍वत शांति की प्रार्थना करने तथा शोक संतप्‍त परिवार के सदस्‍यों के प्रति सहानुभूति व्‍यक्‍त करने में राष्‍ट्र के साथ खड़ा हूं।”

देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा है “लांस नायक हनुमनथप्पा के निधन से मैं दुखी और विह्वल हूं। ईश्वर लांस नायक हनुमनथप्पा की आत्मा को शांति प्रदान करे। आपके भीतर का सैनिक हमेशा जीवित रहेगा। हमें इस बात पर गर्व है कि आपके जैसे शहीदों ने भारत की सेवा की।”

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement