Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

हिन्दी के अखबारों में ना प्रतिभा की इज्जत है ना उसे जोड़कर रखने की कोई कोशिश होती है

Sanjaya Kumar Singh : मीडिया में नियमित और सुकून की नौकरी… मीडिया में ऐसा नहीं है कि अगर आपने एक स्तरीय मीडिया संस्थान में नौकरी शुरू की, अच्छा काम करते हैं, योग्य हैं तो उसी में रहेंगे, समय के साथ आपको तरक्की मिलती रहेगी और आप संतुष्ट या असंतुष्ट रहकर भी उसी में नौकरी करते हुए रिटायर हो जाएं। अमूमन ऐसा देखने मे नहीं आता है – कुछेक अपवाद जरूर होंगे। 20-25 वर्षों से कॉरपोरेट संस्थानों की विज्ञप्तियां अनुवाद करते हुए लोगों का आना-जाना खूब देखा है और उसकी भी खबरें खूब अनुवाद की हैं।

<p>Sanjaya Kumar Singh : मीडिया में नियमित और सुकून की नौकरी... मीडिया में ऐसा नहीं है कि अगर आपने एक स्तरीय मीडिया संस्थान में नौकरी शुरू की, अच्छा काम करते हैं, योग्य हैं तो उसी में रहेंगे, समय के साथ आपको तरक्की मिलती रहेगी और आप संतुष्ट या असंतुष्ट रहकर भी उसी में नौकरी करते हुए रिटायर हो जाएं। अमूमन ऐसा देखने मे नहीं आता है – कुछेक अपवाद जरूर होंगे। 20-25 वर्षों से कॉरपोरेट संस्थानों की विज्ञप्तियां अनुवाद करते हुए लोगों का आना-जाना खूब देखा है और उसकी भी खबरें खूब अनुवाद की हैं।</p>

Sanjaya Kumar Singh : मीडिया में नियमित और सुकून की नौकरी… मीडिया में ऐसा नहीं है कि अगर आपने एक स्तरीय मीडिया संस्थान में नौकरी शुरू की, अच्छा काम करते हैं, योग्य हैं तो उसी में रहेंगे, समय के साथ आपको तरक्की मिलती रहेगी और आप संतुष्ट या असंतुष्ट रहकर भी उसी में नौकरी करते हुए रिटायर हो जाएं। अमूमन ऐसा देखने मे नहीं आता है – कुछेक अपवाद जरूर होंगे। 20-25 वर्षों से कॉरपोरेट संस्थानों की विज्ञप्तियां अनुवाद करते हुए लोगों का आना-जाना खूब देखा है और उसकी भी खबरें खूब अनुवाद की हैं।

अक्सर ऐसा होता है कि संस्थान का स्तर कम होता है तो पद बढ़ जाता है पर यहां नौकरी करने आई हस्ती से संस्थान का कद बढ़ता है। या फिर पद नहीं बढ़ता है आप नौकरी में बने रहते हैं। कई बार पद भी बढ़ जाए, संस्थान भी ऊपर-नीचे का हो जाए पैसे नहीं बढ़ते और ज्यादातर नियुक्तियां तो बगैर किसी सूचना के हो जाने के बाद घोषित होती है। अगर किसी ने अपने संस्थान में अच्छी तरक्की पाई तो वह कुछ ही तरक्कियों के बाद संस्थान से शायद बड़ा हो जाता है। संस्थान में उसके लायक काम नहीं रहता है या फिर लोग वर्षों उपसंपादक की नौकरी करते रहते हैं। एक खबर पढ़ रहा था – उदय सिन्हा बने हरिभूमि अखबार दिल्ली के संपादक। याद आया, मैं छोटा था तो उदय सिन्हा दि हिन्दू के रिपोर्टर हुआ करते थे। जमशेदपुर किसी रिपोर्टिंग के सिलसिले में आए हुए थे। टाटा स्टील के कॉरपोरेट डिविजन में ही मैंने उनका नाम सुना था। 20-25 साल पहले जो हिन्दू में रिपोर्टर था वो अब हरिभूमि का संपादक। क्या लगता है आपको यह तरक्की है। उदय सिन्हा इससे पहले चैनल वन के मैनेजिंग एडिटर थे। चैनल वन भी हिन्दू के मुकाबले …. क्यू कहूं। वहां भी पांच साल चैन से रह पाए कि नहीं, पता नहीं। अब हरिभूमि में नई नौकरी।

हमलोग छोटे थे तो ज्ञानवर्धन मिश्र एक बड़ा नाम था। दैनिक आज जब बिहार से नहीं छपता था तब इसके पटना संवाददाता रहे ज्ञानवर्धन मिश्र ने हाल में अखबार की दशा पर एक टिप्पणी लिखी थी जिसमें उनका परिचय इस प्रकार दिया गया था, लेखक ज्ञानवर्धन मिश्र बिहार के वरिष्ठ पत्रकार और “आज” के प्रभारी संपादक रहे हैं। इसके आलावा श्री मिश्र “पाटलिपुत्र टाइम्स” (पटना), “हिंदुस्तान” (धनबाद) एडिटोरियल हेड और “सन्मार्ग” (रांची) के संपादक रह चुके हैं। स्पष्ट है कि जो व्यक्ति इस अखबार के बिहार पहुंचने से पहले से इससे जुड़ा हुआ था वह इस अखबार के बिहार और झारखंड (तब एक ही था) से कई संस्करण शुरू होने और संपादकीय प्रभारी के पद तक पहुंचने पर भी अखबार में नहीं टिक पाया और कई दूसरे अखबारों में नौकरी करनी पड़ी। हालांकि ऐसे उदाहरण कम हैं कि कोई अखबार में पहली सीढ़ी से शुरू करके किसी संस्करण का प्रभारी तक बने।

ज्ञानवर्धन मिश्र ने अपनी टिप्पणी में कई मशहूर, स्थापित या बड़े नामों का जिक्र किया है और ये सब लोग योग्य होते हुए भी किसी एक या ज्यादा संस्थान में आराम से सुकून की नौकरी नहीं कर पाए। इसके कई कारण हो सकते हैं पर इनमें एक कारण यह तो है ही कि हिन्दी के अखबारों में ना प्रतिभा की इज्जत है ना उसे जोड़कर रखने की कोई कोशिश होती है। लंबे समय तक मुंबई जनसत्ता के स्थानीय संपादक रहे राहुल देव तरक्की पाकर जनसत्ता के संपादक बने पर कुछ ही साल रहे या रह पाए। अंग्रेजी से हिन्दी में आए, बेहद सक्रिय हैं पर नियमित नौकरी ना अंग्रेजी में ना हिन्दी में कर पाए। पता नहीं, मिली नहीं, की नहीं या कर नहीं पाए। ये तो कुछेक उदाहरण हैं और आम आदमी पार्टी में पत्रकारों की संख्या से भी लगता है कि मीडिया में ज्यादा काम कर चुके या अनुभव वाले लोगों की जरूरत नहीं है।

जनसत्ता अखबार में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement