Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

समय लाइव डॉट कॉम में कार्यरत हितेंद्र गुप्ता को उत्कृष्ट सेवा सम्मान

पूर्व रेल मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी की 110वीं जयंती पर समय लाइव के हितेंद्र गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. हितेंद्र गुप्ता फिलहाल समय लाइव डॉट कॉम में कार्यरत हैं. मिथिला के हृदय केंद्र से आने वाले हितेंद्र गुप्ता कई अखबारों में काम कर चुके हैं… दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान ( IIMC 1993-94 ) से डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी गौरवशाली योगदान दिया है. प्रतिष्ठित चैनल एनडीटीवी से आठ वर्षों (1995- 2003) तक जुड़े रहने के बाद पिछले 12 साल से विभिन्न क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय चैनलों वाले सहारा समय न्यूज नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और वरिष्ट प्रोड्यूसर (Sr Producer) के रूप में अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.

<p>पूर्व रेल मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी की 110वीं जयंती पर समय लाइव के हितेंद्र गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. हितेंद्र गुप्ता फिलहाल समय लाइव डॉट कॉम में कार्यरत हैं. मिथिला के हृदय केंद्र से आने वाले हितेंद्र गुप्ता कई अखबारों में काम कर चुके हैं... दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान ( IIMC 1993-94 ) से डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी गौरवशाली योगदान दिया है. प्रतिष्ठित चैनल एनडीटीवी से आठ वर्षों (1995- 2003) तक जुड़े रहने के बाद पिछले 12 साल से विभिन्न क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय चैनलों वाले सहारा समय न्यूज नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और वरिष्ट प्रोड्यूसर (Sr Producer) के रूप में अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.</p>

पूर्व रेल मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी की 110वीं जयंती पर समय लाइव के हितेंद्र गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. हितेंद्र गुप्ता फिलहाल समय लाइव डॉट कॉम में कार्यरत हैं. मिथिला के हृदय केंद्र से आने वाले हितेंद्र गुप्ता कई अखबारों में काम कर चुके हैं… दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान ( IIMC 1993-94 ) से डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी गौरवशाली योगदान दिया है. प्रतिष्ठित चैनल एनडीटीवी से आठ वर्षों (1995- 2003) तक जुड़े रहने के बाद पिछले 12 साल से विभिन्न क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय चैनलों वाले सहारा समय न्यूज नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और वरिष्ट प्रोड्यूसर (Sr Producer) के रूप में अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.

श्री गुप्ता दर्जनों पुरस्कार हासिल कर चुके हैं जिसमें देशी-विदेशी दोनों तरह के संस्थान शामिल हैं.. उन्हें पटना में आयोजित कादम्बिनी साहित्य सम्मेलन कहानी लेखन पुरस्कार मिल चुका है.. हांगकांग की एक पत्रिका ने भी इन्हें लेखन के लिए सम्मानित किया है…और अखिल भारतीय मिथिला संघ की ओर से मिथिला विभूति सम्मान भी मिल चुका है. सहारा समय नेशनल के “विशेष कार्यक्रम” को एक खास मुकाम तक पहुंचाने के लिए इन्हें 2007 में मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टीवी पत्रकारिता में योगदान के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है…  हितेंद्रजी इस साल Woodpecker Film Festival के सेलेक्शन समिति में भी शामिल हैं. हितेंद्रजी  मैथिली ब्लॉग हेलो मिथिला भी चलाते हैं जो 115 से ज्यादा देशों में रहने वाले मैथिली भाषी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. स्व. पंडित कमलापति त्रिपाठी की 110वीं जयंती पर गाजियाबाद के कविनगर में हितेंद्र गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय किसान मजदूर वाहिनी ने कामगार दिवस के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा के लिए पांच लोगों को पंडित कमलापति त्रिपाठी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया.

इस अवसर पर वाहिनी के कार्यवाहक अध्यक्ष गंगाधर द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महामंत्री श्रीमती साधना तुरखिया, संगठन मंत्री महेश चन्द्रवंशी, महिला वाहिनी अध्यक्ष श्रीमती पूनम शुक्ला, जम्मू काश्मीर अध्यक्ष एम पी गुप्ता, बिहार झारखण्ड प्रभारी रितेश चौबे, महामंत्री अखिलेशपति त्रिपाठी, समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ललितेश पति त्रिपाठी एवं विधायक दिलनवाज खान ने मिल कर आकाशवाणी के स्टेशन डायरेक्टर रजत सेन गुप्ता, विश्व प्रिसद्ध डॉक्टर विपिन त्यागी, समाज सेवी निकित माहेश्वरी, हिंदी जगत के लेखक दुष्यंत दीक्षित और सहारा लाइव के सीनियर प्रोड्यूसर हितेन्द्र कुमार गुप्ता को पं कमलापति त्रिपाठी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया.

ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह सम्मान पंडित कमलापति त्रिपाठी के नाम पर इसलिए दिया जाता है क्योंकि वे खुद श्रम की महत्ता को जानते थे. उन्होंने कभी पूंजी के समक्ष श्रम को कमतर नहीं माना. इसलिए अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी मेहनत की बदौलत आगे बढ़ने वालों को यह सम्मान दिया जाता है. जिन लोगों को वाहिनी ने पंडित कमलापति त्रिपाठी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया है वे लोग अपनी उत्कृष्ट सेवा की बदौलत ही इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं ताकि लोग इनसे सीखें. इन्होंने श्रम को ही अपना साध्य माना है और फिर उसी के बल पर आगे बढ़ते चले गए. इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंडित कमलापति त्रिपाठी के उत्तराधिकारी ललितेशपति त्रिपाठी ने इस मौके पर अपने दादा के बारे में कुछ वो बात बताए जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. रेलमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में तो उन्हें सब जानते हैं, लेकिन उनकी मानवीय संवेदना और श्रमिको के प्रति गहरा लगाव के बारे में शायद ही कोई जानते हों. इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य और कांग्रेस के एमएलए ललितेशपति त्रिपाठी ने अपने दादा यानि पंडित कमलापति त्रिपाठी के उसी अनछुए पहलुओं को उजागर किया. वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायापति त्रिपाठी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पधाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने पर बधाई दी.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement