Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

मीडिया स्टार्टअप कंपनी ‘वायरलनोवा’ की कहानी : कंपनी में एक भी कर्मचारी नहीं और कमाई करोड़ों में

लंदन : मीडिया स्टार्टअप ‘वायरलनोवा’ को डिजिटल मीडिया कंपनी जीलॉट नेटवर्क ने 100 मिलियन डॉलर यानी करीब छह सौ करोड़ रुपये में खरीद लिया है। खास बात यह है कि इस कंपनी को इसके मालिक स्कॉट डेलांग ने कई महीनों तक अकेले चलाया। उन्होंने एक भी कर्मचारी की भर्ती किए बिना करोड़ों रुपये कमाए। स्कॉट के मुताबिक शुरुआत में वे सिर्फ दो फ्रीलांस लेखकों की मदद लेते थे। इन तीनों लोगों ने ही मिलकर कंपनी को इतना लोकप्रिय बना दिया कि हर महीने उन्हें 10 करोड़ पाठक मिलने लगे। इतनी कामयाबी के बावजूद उन्होंने न किसी कर्मचारी को नौकरी पर रखा और न ही किसी बाहरी व्यक्ति से निवेश हासिल करने की कोशिश की।

<p>लंदन : मीडिया स्टार्टअप 'वायरलनोवा' को डिजिटल मीडिया कंपनी जीलॉट नेटवर्क ने 100 मिलियन डॉलर यानी करीब छह सौ करोड़ रुपये में खरीद लिया है। खास बात यह है कि इस कंपनी को इसके मालिक स्कॉट डेलांग ने कई महीनों तक अकेले चलाया। उन्होंने एक भी कर्मचारी की भर्ती किए बिना करोड़ों रुपये कमाए। स्कॉट के मुताबिक शुरुआत में वे सिर्फ दो फ्रीलांस लेखकों की मदद लेते थे। इन तीनों लोगों ने ही मिलकर कंपनी को इतना लोकप्रिय बना दिया कि हर महीने उन्हें 10 करोड़ पाठक मिलने लगे। इतनी कामयाबी के बावजूद उन्होंने न किसी कर्मचारी को नौकरी पर रखा और न ही किसी बाहरी व्यक्ति से निवेश हासिल करने की कोशिश की।</p>

लंदन : मीडिया स्टार्टअप ‘वायरलनोवा’ को डिजिटल मीडिया कंपनी जीलॉट नेटवर्क ने 100 मिलियन डॉलर यानी करीब छह सौ करोड़ रुपये में खरीद लिया है। खास बात यह है कि इस कंपनी को इसके मालिक स्कॉट डेलांग ने कई महीनों तक अकेले चलाया। उन्होंने एक भी कर्मचारी की भर्ती किए बिना करोड़ों रुपये कमाए। स्कॉट के मुताबिक शुरुआत में वे सिर्फ दो फ्रीलांस लेखकों की मदद लेते थे। इन तीनों लोगों ने ही मिलकर कंपनी को इतना लोकप्रिय बना दिया कि हर महीने उन्हें 10 करोड़ पाठक मिलने लगे। इतनी कामयाबी के बावजूद उन्होंने न किसी कर्मचारी को नौकरी पर रखा और न ही किसी बाहरी व्यक्ति से निवेश हासिल करने की कोशिश की।

ओहियो में रहने वाले 32 साल के स्कॉट के मुताबिक 2013 में इस वेबसाइट को लांच करने के बाद से ही उन्हें हर पेज पर गूगल विज्ञापन मिलने लगे। आठ महीने में ही उनकी कमाई छह अंकों में पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने हर दिन, यहां तक की रविवार को भी 16-16 घंटे काम किया। हालांकि बाद में उन्हें कर्मचारियों की भर्ती करनी पड़ी, लेकिन आज भी कंपनी में सिर्फ 22 कर्मचारी हैं। वायरलनोवा सामाजिक कहानियों वाली वेबसाइट है। यह उन शुरुआती डिजिटल कंपनियों में से एक है, जो फेसबुक की लोकप्रियता का आधार मानी जाती हैं। वायरलनोवा अपने लेख फेसबुक पर डालती है, जिसे लाखों लोग पढ़ते हैं। इससे फेसबुक और वारयलनोवा दोनों की लोकप्रियता बढ़ी।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement