Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

केजरीवाल से ACB हटाने की तैयारी, सिसोदिया बोले- चुनाव लड़ लें LG

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के पर कतर चुकी है मोदी सरकार लेकिन अब एक और पर कतरने की तैयारी है. दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच के घोषित बॉस सीएम केजरीवाल हैं लेकिन अब तैयारी हो रही है कि एसीबी का बॉस एलजी ही बन जाएं. ये खबर ‘द हिंदू
एसीबी दिल्ली पुलिस की एक शाखा है जो भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अमल का काम करती है. है तो दिल्ली पुलिस की ब्रांच लेकिन रिपोर्ट सीएम को करती है. केजरीवाल के सीएम बनने पर एसीबी ने ही केसी बेसिन गैस के मुद्दे पर रिलायंस के मुकेश अंबानी, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, मुरली देवड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी’द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो का कंट्रोल सीएम केजरीवाल के पास है लेकिन एलजी नजीब जंग खुद आदेश जारी करके अपने तहत ला सकते हैं.एसीबी दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक कानून पर अमल का काम करती है. एसीबी के अधिकार क्षेत्र को लेकर केंद्र, केजरीवाल में तनातनी रही है. गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन निकाला था कि एसीबी केवलदिल्ली सरकार के अधिकारियों तक सीमित हैं.

<p><br />नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के पर कतर चुकी है मोदी सरकार लेकिन अब एक और पर कतरने की तैयारी है. दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच के घोषित बॉस सीएम केजरीवाल हैं लेकिन अब तैयारी हो रही है कि एसीबी का बॉस एलजी ही बन जाएं. ये खबर 'द हिंदू<br />एसीबी दिल्ली पुलिस की एक शाखा है जो भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अमल का काम करती है. है तो दिल्ली पुलिस की ब्रांच लेकिन रिपोर्ट सीएम को करती है. केजरीवाल के सीएम बनने पर एसीबी ने ही केसी बेसिन गैस के मुद्दे पर रिलायंस के मुकेश अंबानी, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, मुरली देवड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी'द हिंदू' की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो का कंट्रोल सीएम केजरीवाल के पास है लेकिन एलजी नजीब जंग खुद आदेश जारी करके अपने तहत ला सकते हैं.एसीबी दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक कानून पर अमल का काम करती है. एसीबी के अधिकार क्षेत्र को लेकर केंद्र, केजरीवाल में तनातनी रही है. गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन निकाला था कि एसीबी केवलदिल्ली सरकार के अधिकारियों तक सीमित हैं.</p>

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के पर कतर चुकी है मोदी सरकार लेकिन अब एक और पर कतरने की तैयारी है. दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच के घोषित बॉस सीएम केजरीवाल हैं लेकिन अब तैयारी हो रही है कि एसीबी का बॉस एलजी ही बन जाएं. ये खबर ‘द हिंदू
एसीबी दिल्ली पुलिस की एक शाखा है जो भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अमल का काम करती है. है तो दिल्ली पुलिस की ब्रांच लेकिन रिपोर्ट सीएम को करती है. केजरीवाल के सीएम बनने पर एसीबी ने ही केसी बेसिन गैस के मुद्दे पर रिलायंस के मुकेश अंबानी, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, मुरली देवड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी’द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो का कंट्रोल सीएम केजरीवाल के पास है लेकिन एलजी नजीब जंग खुद आदेश जारी करके अपने तहत ला सकते हैं.एसीबी दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक कानून पर अमल का काम करती है. एसीबी के अधिकार क्षेत्र को लेकर केंद्र, केजरीवाल में तनातनी रही है. गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन निकाला था कि एसीबी केवलदिल्ली सरकार के अधिकारियों तक सीमित हैं.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केंद्र सरकार एलजी से जो काम करा रही है, वो सब ठीक नहीं है. मनीष सिसोदिया ने कहा नोटिफिकेशन के जरिए केंद्र सरकार असंवैधानिक दादागीरी कर रही है.सिसोदिया ने कहा एलजी दिल्ली में भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहे, हमने रोका इसलिए सभी हमारे पीछे पड़े हैं. अगर उन्हें भ्रष्टाचार खत्म करने का इतनी ही शौक है तो आएं राजनीति करें, चुनाव लड़ें और मुख्यमंत्री बन भ्रष्टाचार खत्म करें.दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया पर भी साधा निशाना साधते हुए कहा कि, मीडिया झूठ फैलाकर केजरीवाल सरकार की छवि खराब करने में जुटी है.प्रशांत भूषण औऱ योगेंद्र यादव को निकालने पर मनीष सिसोदिया ने कहा, दोनों नेताओं के साथ काम करने के हालात नहीं रह गए थे, इसलिए उन्हें निकाला गया.
दिल्ली में केजरीवाल सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. कनॉट प्लेस में बड़ा आयोजन होना है. उससे पहले दोपहर 12.30 बजे केजरीवाल के घर विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई गई है. एलजी विवाद के बीच केजरीवाल ने केंद्र की अधिसूचना पर 26 और 27 मई को दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया है.केजरीवाल सरकार के पर कतरने को वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने गैरकानूनी बताया. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति के पास मामला पेंडिंग तो फिर नोटिफिकेशन क्यों जारी की गई?’आप’ सरकार 100 दिन पूरा करेगी. केजरीवाल ने अपने ट्विटर संदेश के जरिये दिल्लीवासियों को जनसभा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. केजरीवाल और उनके मंत्री, दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में लोगों के सवालों के जवाब देंगे और सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे.एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सरकार ने अपने पहले 100 दिन में अर्जित उपलब्धियों की सूची तैयार की है.उन्होंने कहा कि उनकी सूची में बिजली और पानी पर सब्सिडी तथा अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति का पंजीकरण प्राथमिकता में हैंअधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्री सोमवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में जनता के साथ संवाद करेंगे

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement