Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

जाली डिग्री वाले जितेंद्र तोमर जमानत पर छूटते ही बोले- मीडिया की खबरों के झांसे में आ गए केजरी

दिल्ली : कथित फर्जी डिग्री मामले में जमानत मिलने के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि उनकी गिरफ्तारी और दो महीने तक सलाखों के पीछे रहने के पीछे की राजनीतिक साजिश के बारे में कहने के लिए उनके पास काफी कुछ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनकी सार्वजनिक भर्त्सना किए जाने पर उन्होंने यह कहते हुए सुलह का रुख अपनाया कि इस मुद्दे पर शायद वह मीडिया की खबरों के झांसे में आ गए हों. त्रिनगर के विधायक ने मीडिया पर कडा हमला करते हुए कहा कि पुलिस ने उनके विरुद्ध जो भी नकारात्मक खबरें दीं, प्रेस ने उन्हें लपककर लिया.

<p>दिल्ली : कथित फर्जी डिग्री मामले में जमानत मिलने के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि उनकी गिरफ्तारी और दो महीने तक सलाखों के पीछे रहने के पीछे की राजनीतिक साजिश के बारे में कहने के लिए उनके पास काफी कुछ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनकी सार्वजनिक भर्त्सना किए जाने पर उन्होंने यह कहते हुए सुलह का रुख अपनाया कि इस मुद्दे पर शायद वह मीडिया की खबरों के झांसे में आ गए हों. त्रिनगर के विधायक ने मीडिया पर कडा हमला करते हुए कहा कि पुलिस ने उनके विरुद्ध जो भी नकारात्मक खबरें दीं, प्रेस ने उन्हें लपककर लिया.</p>

दिल्ली : कथित फर्जी डिग्री मामले में जमानत मिलने के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि उनकी गिरफ्तारी और दो महीने तक सलाखों के पीछे रहने के पीछे की राजनीतिक साजिश के बारे में कहने के लिए उनके पास काफी कुछ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनकी सार्वजनिक भर्त्सना किए जाने पर उन्होंने यह कहते हुए सुलह का रुख अपनाया कि इस मुद्दे पर शायद वह मीडिया की खबरों के झांसे में आ गए हों. त्रिनगर के विधायक ने मीडिया पर कडा हमला करते हुए कहा कि पुलिस ने उनके विरुद्ध जो भी नकारात्मक खबरें दीं, प्रेस ने उन्हें लपककर लिया.

उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरे पास कहने को काफी कुछ है और मैं निश्चित ही ऐसा करुंगा. लोगों पर पुलिस ने मेरे बारे में नकारात्मक खबरों की बारिश की और अब उन्हें मेरे विरुद्ध भाजपा द्वारा रची गयी साजिश को जानने की जरुरत है.’’ तोमर को कल अदालत ने कई शर्तों के साथ जमानत दे दी. वह अदालत की अनुमति के बगैर दिल्ली के बाहर नहीं जा सकते और जब भी जरूरत होगी, वह जांच में सहयोग करेंगे. उन्हें नौ जून को गिरफ्तार किया गया था.
       
पूर्व कानून मंत्री ने कहा, ‘‘केजरीवाल मेरे नेता और मेरे मुख्यमंत्री हैं. वह भी शायद बढा-चढा कर पेश की गयी मीडिया खबरों के झांसे में आ गए हों. मैं पार्टी में हूं और पार्टी जो भी तय करेगी, उसका मैं पालन करुंगा.’’  तोमर की कथित फर्जी डिग्री के संबंध में खुलासे से नाराज आम आदमी पार्टी ने यह मुद्दा पार्टी के आतंरिक लोकपाल के पास भेज दिया था जिसे इस मुद्दे पर अभी निर्णय लेना बाकी है.
     
प्रारंभ में तोमर का बचाव करने के बाद केजरीवल ने उन पर कुछ आरटीआई दस्तावेज दिखाकर उन्हें अंधेरे में रखने तथा उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया था. ये दस्तावेज बाद में जाली पाए गए थे. तोमर ने कहा, ‘‘मैं कभी गलत नहीं था. पुलिस को मेरे खिलाफ राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी बडे आईपीएस अधिकारी मेरे पीछे लगा दिए गए. क्या साजिश स्पष्ट नहीं है? यदि मुझे मौका मिला तो मैं पार्टी के लोकपाल को अवश्य ही जवाब दूंगा.’’ 

उन्हें दिल्ली पुलिस ने बार काउंसिल ऑफ दिल्ली की इस शिकायत पर गिरफ्तार किया था कि उनके पास बिहार के एक कॉलेज से फर्जी डिग्री है. तोमर को आठ जून को पुलिस ने धोखाधडी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज को असली की तरह पेश करना, धोखा देने के इरादे से जालसाजी तथा आपराधिक साजिश के कथित अपराधों को लेकर गिरफ्तार किया था.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement