Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से निकली ‘आप’ अब खुल कर नीतीश-लालू की भ्रष्ट राजनीति के साथ!

दिल्ली में नीतीश कुमार का अभिनन्दन कर आम आदमी पार्टी ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में जदयू गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया है। कल तक पूरे राजनैतिक तंत्र को भ्रष्ट बताने वाली पार्टी के मुखिया आज उसी तंत्र के एक बड़े खिलाड़ी को ईमानदारी का प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं। भ्रष्टाचार विरोध के अभूतपूर्व आंदोलन से उपजी पार्टी धीरे-धीरे उसी भ्रष्ट तंत्र का हिस्सा बनती जा रही है। इस कदम के समर्थन में नितीश कुमार की व्यक्तिगत ईमानदारी की दुहाई देना वैसा ही कुतर्क है जैसा कांग्रसियों द्वारा मनमोहन सिंह की आड़ लेना।

<p>दिल्ली में नीतीश कुमार का अभिनन्दन कर आम आदमी पार्टी ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में जदयू गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया है। कल तक पूरे राजनैतिक तंत्र को भ्रष्ट बताने वाली पार्टी के मुखिया आज उसी तंत्र के एक बड़े खिलाड़ी को ईमानदारी का प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं। भ्रष्टाचार विरोध के अभूतपूर्व आंदोलन से उपजी पार्टी धीरे-धीरे उसी भ्रष्ट तंत्र का हिस्सा बनती जा रही है। इस कदम के समर्थन में नितीश कुमार की व्यक्तिगत ईमानदारी की दुहाई देना वैसा ही कुतर्क है जैसा कांग्रसियों द्वारा मनमोहन सिंह की आड़ लेना।</p>

दिल्ली में नीतीश कुमार का अभिनन्दन कर आम आदमी पार्टी ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में जदयू गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया है। कल तक पूरे राजनैतिक तंत्र को भ्रष्ट बताने वाली पार्टी के मुखिया आज उसी तंत्र के एक बड़े खिलाड़ी को ईमानदारी का प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं। भ्रष्टाचार विरोध के अभूतपूर्व आंदोलन से उपजी पार्टी धीरे-धीरे उसी भ्रष्ट तंत्र का हिस्सा बनती जा रही है। इस कदम के समर्थन में नितीश कुमार की व्यक्तिगत ईमानदारी की दुहाई देना वैसा ही कुतर्क है जैसा कांग्रसियों द्वारा मनमोहन सिंह की आड़ लेना।

सच यह है की जैसे मनमोहन सिंह एक भ्रष्ट सरकार के प्रतीक थे, उसी तरह नीतीश कुमार बिहार में एक भ्रष्ट सरकार के मुखिया रहे हैं। यही नहीं, नीतीश कुमार उस गठबंधन का चेहरा हैं जिसमें लालू यादव की राजद और कॉंग्रेस पार्टी मुख्य भूमिका में हैं। राजद और जदयू ने आपस में 100 – 100 सीटों का बटवारा किया है एवं 40 पर कॉंग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। एक ऐसे गठबंधन को चुनावी समर्थन देना भ्रष्टाचार विरोधी जनलोकपाल आंदोलन की भावना के साथ धोखा है । याद रहे कि इस गठबंधन के बराबर के भागीदार लालू यादव 9500 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता हैं। इस गठबंधन का समर्थन करने के लिए सेकुलरवाद की दुहाई देने वालों को यह भी याद रहे की नितीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी के उस कैबिनेट के सदस्य थे जिसने 2002 में गुजरात जैसे दंगों को प्रश्रय दिया।

सच यह है की आम आदमी पार्टी का हर छोटा-बड़ा कदम भ्रष्टाचार के दलदल में उतरता जा रहा है। पहले चुनाव में भ्रष्ट उम्मीदवारों को टिकट देना, फिर पार्टी के नियम-संविधान की धज्जियाँ उड़ाकर एक व्यक्ति का राज स्थापित करना, फिर मंत्रियों की करतूतों पर पर्दा डालना, फिर अपनी छवि बनाने के लिए जनता के टैक्स की आय का इस्तेमाल और अब पार्टी के बाहर सीधे-सीधे भ्रष्ट तंत्र से हाथ मिलाना – ऐसा हर कदम इस पार्टी के नेतृत्व के चरित्र को उजागर करता है। यह कहा नहीं जा सकता कि यह पतन इस पार्टी को कहाँ तक पहुचायेगा। यह भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के देशभक्त सिपाहियों, खुद आम आदमी पार्टी के साधारण कार्यकर्ताओं और पूरे देश के उन नागरिकों के साथ धोखा है जिन्होंने राजनीती में भ्रष्टाचार ख़त्म होने का सपना देखा था। स्वराज अभियान उस सपने को जिन्दा रखने के लिए कृत्संकप है।

AAP, a party which emerged from a nationwide anti-corruption movement, is now openly with the corrupt politics of Nitish-Lalu

The Aam Aadmi party has declared its support to the JDU combine in the coming Bihar assembly elections. The leader of the party which used to paint the whole political system corrupt not too long ago now grants a certificate of honesty to a major player of that very political system. The party which emerged out of an unprecedented nationwide anti corruption movement is now on its way to becoming one more lug in the well oiled machine of corrupt politics.

Citing Nitish Kumar’s personal honesty in support of this step is right out of the  congress playbook, when they used to try and hide the greatest scams on earth behind Manmohan Singh’s so-called personal honesty. The truth is that just as Manmohan Singh was the symbol of a corrupt Govt., Nitish Kumar too has been the leader of a corrupt Govt. in Bihar. Further, Nitish Kumar is the face of an Alliance in which the RJD of Lalu Yadav and the Congress are his principal partners. RJD and JDU have divided 100 -100 seats among themselves, with 40 for the Congress party. Offering electoral support to such an alliance is a gross betrayal of the sentiments of the anti corruption Jan Lokpal movement. Let us not forget that equal partner in this Alliance, Shri Lalu Yadav has been convicted and sentenved in the Rs. 9500 crore fodder scam. And those citing secularism as their justification for supporting this corrupt combine would do well to remember that Nitish Kumar was a cabinet minister in the Atal Behari Vajpayee govt. which failed to act against the 2002 riots in Gujrat.

Truth is that the Aam Aadmi Party is wading deeper into the quagmire of corruption with each successive step, whether large or small. Starting with distributing tickets to corrupt candidates in the Delhi Vidhan Sabha, making a mockery of the party Constitution to install one person as the party supremo, attempting to conceal the corrupt acts of its ministers, running a self-promotion campaign by misusing public funds, and now by joining hands with the corrupt forces of traditional politics; each such step exposes the character of the party’s leadership. Its hard to say how far AAP will fall in this downward slide from the politics of Integrity it once stood for. It is an act of gross betrayal of all those patriots who were part of the anti corruption movement, of all ordinary workers and volunteers of the party and of every such Indian who dreamt of a corruption free political system. Swaraj Abhiyan is resolved and committed to keeping that dream alive.

स्वराज अभियान की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement